BSNL के इस बंपर प्लान में रोज पाइए 3GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की भी सुविधा
BSNL: बीएसएनएल के इस लॉन्ग टर्म प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 180 दिनों के लिए होगी. यूजर को इसमें हर रोज 100 एसएमएस की भी सुविधा मिलेगी.
यह प्लान 10 नवंबर 2019 से उपलब्ध होगा. (जी बिजनेस)
यह प्लान 10 नवंबर 2019 से उपलब्ध होगा. (जी बिजनेस)
टेलीकॉम सेक्टर में जबरदस्त कॉम्पिटीशन है. इसमें अब सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) भी पीछे नहीं है. बाकी कंपनियों को जोरदार टक्कर देते हुए कंपनी ने अब एक नया 979 रुपये का प्लान पेश किया है. इसमें यूजर को हर रोज 3 जीबी डेटा मिलेगा. साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग भी. बीएसएनएल का यह प्लान कई प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को सीधी टक्कर दे सकता है.
बीएसएनएल के इस लॉन्ग टर्म प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 180 दिनों के लिए होगी. यूजर को इसमें हर रोज 100 एसएमएस की भी सुविधा मिलेगी. कुल मिलाकर इस प्लान में यूजर को 540 जीबी डेटा मिलेगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह प्लान 10 नवंबर 2019 से उपलब्ध होगा. आपको बता दें कि फिलहाल यह प्लान केरल सर्किल के लिए है. केरल में कंपनी के करीब 1 करोड़ से भी ज्यादा कस्टमर हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सरकारी टेलीकॉम कंपनी के इस प्लान का सीधा मुकाबला, एयरटेल (airtel) और वोडाफोन-आइडिया (vodafone-idea) सहित दूसरी कंपनियों से होगा. दरअसल, इतने पैसे में बाकी कंपनियों के प्लान में किसी की वैलिडिटी कम है तो कोई डेटा कम दे रही है, इस लिहाज से बीएसएनएल का यह प्लान काफी पॉपुलर हो सकता है.
08:10 PM IST