Work From Home करने वालों के लिए अच्छी खबर, BSNL के इस प्लान में हर रोज 5GB डेटा फ्री
BSNL: बीएसएनएल के इस स्पेशल ब्रॉडबैंड प्लान का फायदा अंडमान निकोबार क्षेत्र को छोड़कर देशभर में लिया जा सकता है. हां, इसका फायदा उन ग्राहकों को मिल सकता है जिसके पास बीएसएनएल लैंडलाइन कनेक्शन मौजूद है.
डेटा 10एमबीपीएस (10Mbps) की स्पीड पर उपलब्ध कराई जाती है. (pixabay)
डेटा 10एमबीपीएस (10Mbps) की स्पीड पर उपलब्ध कराई जाती है. (pixabay)
BSNL: देशभर में अधिकांश लोग कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से लागू लॉकडाउन (Lockdown) में वर्क फ्रॉम होम (Work from home) कर रहे हैं. ऐसे में लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने स्पेशल ब्रॉडबैंड प्लान पेश किया है जिसमें यूजर को हर रोज 5 जीबी डेटा फ्री मिलता है. अगर आप भी वर्क फ्रॉम कर रहे हैं तो आप इस प्लान का फायदा ले सकते हैं.
प्लान में है यह खास
बीएसएनएल के इस स्पेशल ब्रॉडबैंड प्लान का फायदा अंडमान निकोबार क्षेत्र को छोड़कर देशभर में लिया जा सकता है. हां, इसका फायदा उन ग्राहकों को मिल सकता है जिसके पास बीएसएनएल लैंडलाइन कनेक्शन मौजूद है. इसके लिए ऐसे ग्राहकों को कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्लान के तहत ग्राहक को हर रोज 5जीबी (5GB) डेटा 10एमबीपीएस (10Mbps) की स्पीड पर उपलब्ध कराई जाती है. अगर उसी दिन डेटा का यह लिमिट खर्च हो जाती है तो स्पीड घटकर 1 एमबीपीएस पर आ जाती है. इस प्लान पर FUP लिमिट लागू नहीं है.
बीएसएनएल (Bharat Sanchar Nigam Limited) के इस पहल से वर्क फ्रॉम होम के लिए ग्राहकों को और प्रोत्साहन मिलेगा. बता दें, इस प्लान के लिए कोई मासिक चार्ज या इन्स्टॉलिंग चार्ज नहीं देना होता है. हालांकि इस प्लान का फायदा उन्हीं ग्राहकों को मिलेगा जो बीएसएनएल के वर्तमान लैंडलाइन ग्राहक हैं, जिनके पास ब्रॉडबैंड कनेक्शन नहीं है
TRENDING NOW
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
जानकारों की माने तो बीएसएनएल की इस पहल के पीछे का मकसद लैंडलाइन ग्राहकों को ब्रॉडबैंड से भी जोड़ना है. ग्राहकों को यह भी बता दें कि इस प्लान में फ्री कॉलिंग पर कोई असर नहीं होगा. ग्राहक को सिर्फ लैंडलाइन के लिए चार्ज देना होता है जो वह पहले से ही देते आए हैं. लॉकडाउन के दौरान और भी इंटरनेट कंपनियों ने नए प्लान पेश किए हैं.
11:58 AM IST