BSNL का दिवाली धमाका, 78 रुपए के इस प्लान के आगे Jio के प्लान हुए फेल!
दिवाली से पहले बीएसएनएल (BSNL) ने आकर्षक ऑफर लॉन्च किया है. उसने 78 रुपए में नया प्रीपेड प्लान उतारा है, जो 20 सर्किलों में उपलब्ध है.
पहले 78 रुपये के प्लान में केवल 7 दिन की वेलिडिटी मिल रही थी. (फोटो : जी न्यूज)
पहले 78 रुपये के प्लान में केवल 7 दिन की वेलिडिटी मिल रही थी. (फोटो : जी न्यूज)
दिवाली से पहले बीएसएनएल (BSNL) ने आकर्षक ऑफर लॉन्च किया है. उसने 78 रुपए में नया प्रीपेड प्लान उतारा है, जो 20 सर्किलों में उपलब्ध है. नए 78 रुपये प्लान में कई बेनिफिट्स दिए गए हैं और यह मौजूदा 78 रुपये के प्लान को रिप्लेस करता है. हमारी सहयोगी वेबसाइट बीजीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, यह नया प्लान 10 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है, जो पहले से मौजूद प्लान से 3 दिन ज्यादा है.
इससे पहले 78 रुपये के प्लान में केवल 7 दिन की वेलिडिटी मिल रही थी. नए प्रीपेड प्लान में भारत में किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉलिंग बिना किसी FUP लिमिट के मिलती है. इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड वीडियो कॉलिंग ऑप्शन भी है, जिसे 123 पर ‘STV COMBO78’ लिख कर SMS भेजने से एक्टिवेट हो जाएगा.
बीएसएनएल के सीएमडी (CMD) अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि दशहरा और दिवाली के उपलक्ष्य में STV-78 सभी लोगों को इस फेस्टिव सीजन में अपने परिवार और दोस्तों के साथ जुड़े रहने में मदद करेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
प्लान में यूजर्स को 2 जीबी डाटा रोजाना या 20 जीबी कुल डाटा मिलेगा. 2 जीबी डेली डाटा खत्म हो जाने पर स्पीड 80 Kbps हो जाएगी. इससे पहले कंपनी ने यूजर्स को 8.8 प्रतिशत एक्सट्रा टॉकटाइम देना शुरू किया था. हालांकि यह ऑफर कुछ चुनिंदा प्लान के लिए था. महादिवाली ऑफर के तहत कंपनी ने कुछ लॉन्ग टर्म प्लान पेश किए थे. यह प्लान 1,699 और 2,099 रुपये के हैं और इनकी वैलिडिटी एक साल की है.
11:52 AM IST