सिर्फ 777 रुपये में 500 GB डेटा, 50 Mbps स्पीड, फ्री Amazon Prime सब्सक्रिप्शन और 25% कैशबैक
सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल द्वारा हाल में लॉन्च किया गया "भारत फाइबर FTTH प्लान' आजकल तेजी से लोकप्रिय हो रहा है.
बीएसएनएल की FTTH (फाइबर टू दि होम) सर्विस को इस समय बेस्ट ब्रॉडबैंड प्लान माना जा रहा है (फोटो- Pixabay).
बीएसएनएल की FTTH (फाइबर टू दि होम) सर्विस को इस समय बेस्ट ब्रॉडबैंड प्लान माना जा रहा है (फोटो- Pixabay).
सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल (BSNL) द्वारा हाल में लॉन्च किया गया "भारत फाइबर FTTH प्लान' आजकल तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. माना जा रहा है कि बीएसएनएल ने रिलायंस जियो गीगाफाइबर (Reliance Jio GigaFiber) को टक्कर देने के लिए इस प्लान की पेशकश की है. बीएसएनएल की FTTH (फाइबर टू दि होम) सर्विस को इस समय बेस्ट ब्रॉडबैंड प्लान माना जा रहा है. इस सर्विस के तहत बीएसएनएल कई प्लान की पेशकश कर रही है, जिमसें 777 प्लान और 1277 प्लान सबसे अधिक लोकप्रिय हैं.
क्या हैं विशेषताएं
बीएसएनएल FTTH सर्विस के 777 प्लान के तहत 777 रुपये में हर महीने 500 जीबी डेटा और 1277 प्लान के तहत 1277 रुपये में 750 जीबी डेटा दिया जा रहा है. 777 प्लान में डेटा स्पीड 50 Mbps और 1277 रुपये में 100 Mbps है. हाईस्पीड डेटा लिमिट खत्म होने के बाद नॉर्मल डेटा स्पीड 2 Mbps होगी. इन प्लान का वार्षिक सब्सक्रिप्शन लेने पर सिर्फ 10 महीने का चार्ज देना होगा.
जी बिजनेस की लाइव स्ट्रीमिंग देखें यहां :
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
25% कैशबैक और भी बहुत कुछ
इसके अलावा बीएसएनएल ने घोषणा की है कि छह महीने या एक साल का प्लान लेने वालों के कंपनी 25% कैशबैक देगी. ये ऑफर सिर्फ 30 अप्रैल 2019 तक है. इस कैशबैक से बीएसएनएल की किसी भी सर्विस के बिल का भुगतान किया जा सकता है. साथ ही ब्रॉडबैड कनेक्शन लेने वालों को एक साल तक अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जा रहा है, जिसकी कीमत 999 रुपये है.
05:31 PM IST