भूलकर भी न दें अपने मोबाइल स्क्रीन शेयरिंग की परमिशन, खाली हो सकता है बैंक अकाउंट
अगर आपके मोबाइल पर कोई लिंक मैसेज आए तो भूलकर भी उसे न खोलें. अगर गलती से खोल भी लिया है तो उसमें दिए गए सॉफ्टवेयर अपडेट को डाउनलोड न करें. ऐसे करना आपको बहुत भारी पड़ सकता है. गूगल प्ले ने एक अलर्ट जारी किए है.
एंड्रॉइड मालवेयर ऐप्स आपके डेटा को चोरी होने में मदद करता हैं.
एंड्रॉइड मालवेयर ऐप्स आपके डेटा को चोरी होने में मदद करता हैं.
अगर आपके मोबाइल पर कोई लिंक मैसेज आए तो भूलकर भी उसे न खोलें. अगर गलती से खोल भी लिया है तो उसमें दिए गए सॉफ्टवेयर अपडेट को डाउनलोड न करें. ऐसे करना आपको बहुत भारी पड़ सकता है. एक अलर्ट जारी किया गया है. खासकर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए यह खतरनाक अलर्ट है. दरअसल, गूगल प्ले पर बहुत सारी apps हैं. इन ऐप्स की मदद से आपका फोन हैक हो सकता है. हालांकि, इन ऐप्स में दिक्कत नहीं है, लेकिन ऐसी ऐप्स के जरिए ही आप हैकर्स की नजर में आ सकते हैं.
एंड्रॉइड मालवेयर ऐप्स आपके डेटा को चोरी होने में मदद करता हैं. दूसरे ऐप्स और वेबसाइट्स पर क्रेडेंशियल लॉगिन कर सकता है. क्योंकि, इन ऐप्स के इंस्टॉल होते ही आपका मोबाइल को रिमोट एक्सेस पर कर लिया जाएगा. हालांकि, रिमोट एक्सेस की परमिशन मांगी जाती है. ऐसी परमिशन देना आपके लिए खतरनाक हो सकता है. हैकर्स भी कई बार लिंक की मदद से आपके फोन का रिमोट एक्सेस मांगते हैं. बाद में आपके बैंकिंग क्रेडेंशियल्स चुरा सकते हैं. आपके मोबाइल पर आने वाले ओटीपी, UPI और क्रेडिट कार्ड के पिन की भी डीटेल्स उनके हाथ लग सकती है. इससे आपके अकाउंट में सेंध लगाई जा सकती है.
जारी हो चुकी है एडवाइजरी
हाल ही में मध्य प्रदेश सायबर पुलिस के ग्वालियर जोन ने ऐसे ऐप्स से सावधान रहने की एडवाइजरी जारी की थी. पुलिस ने सोशल मीडिया पर भी लोगों से अपील की इस तरह के फेक ऐप्स और फ्रॉड से सावधान रहें. एक रिर्सच में भी इन स्क्रीन शेयरिंग ऐप के नाम पर सायबर फ्रॉड का पता चला है. कुछ समय से में स्क्रीन शेयरिंग ऐप से हो रहे फ्रॉड को लेकर काफी शिकायतें मिली हैं. इसलिए एडवाइजरी जारी की गई है.
TRENDING NOW
कैसे होता है स्क्रीन शेयरिंग ऐप फ्रॉड
लिंक आ SMS भेज कर स्क्रीन शेयरिंग ऐप इंस्टॉल करने के लिए एप्लीकेशन भेजी जाती है.
इसको इंस्टॉल करते ही आपके फोन का रिमोट एक्सेस हैकर्स को मिल जाता है.
इसके बाद आपके फोन में कुछ भी गोपनीय नहीं रहता, जो भी आपके फोन से आप करते हैं वह हैकर्स को दिखता है
आपकी सारी पर्सनल डिटेल्स क्रेडिट कार्ड, एटीएम कार्ड पिन की जानकारी, सब हैकर्स से शेयर हो जाता है.
इसके बाद उन्हें अपने 'टारगेट' का अकाउंट खाली करने में इन्हें ज्यादा वक्त नहीं लगता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
गूगल प्ले कर चुका है 600 ऐप को बैन
गूगल अपने एंड पर भी ऐप्स की स्क्रूटनी करता है. कुछ वक्त पहले ही गूगल (Google) ने लगभग 600 विवादास्पद एंड्रॉयड ऐप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर (Google play store) से हटा दिया था. कंपनी ने साथ ही यूजर्स को क्लिक के माध्यम से विज्ञापन में फंसाने वाले एप्लीकेशन के डेवलपर्स को भी हटा दिया. कंपनी के अनुसार, हमारी विज्ञापन टीम के लिए एक एरिया में ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है और वह है ऐप (App) के बाहर दिखने वाले नुकसान पहुंचाने वाले विज्ञापन का पता लगाने के लिए नए तरीके खोजना.
01:02 PM IST