अल्ट्रा मॉडर्न फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ ये स्मार्टफोन, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग
Asus ने भारत में अपना Asus ROG Phone लॉन्च कर दिया है. यह दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो 3D वैपर चैंबर कूलिंग सिस्टम से लैस है.
Asus ROG Phone के फीचर्स बना देंगे दीवाना, कीमत कर देगी हैरान (फोटो : trustedreviews.com)
Asus ROG Phone के फीचर्स बना देंगे दीवाना, कीमत कर देगी हैरान (फोटो : trustedreviews.com)
Asus ने भारत में अपना Asus ROG Phone लॉन्च कर दिया है. आपको बता दें कि कंप्यूटेक्स 2018 में Asus के गेमिंग ब्रांड रिपब्लिक ऑफ गेमर्स (ROG) ने इस पर से पर्दा उठाया था. यह दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो 3D वैपर चैंबर कूलिंग सिस्टम से लैस है. इसके कुछ महत्वपूर्ण खासियत की बात करें तो इसमें अल्ट्रासोनिक एयरट्रिगर टच सेंसर्स, AMOLED डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और एड्रीनो 630 GPU शामिल है.
Asus ROG स्मार्टफोन की कीमत
Asus ROG स्मार्टफोन के 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत 69,999 रुपये है. इसकी बिक्री Flipkart पर की जाएगी. ऑफर्स की बात करें तो 999 रुपये देकर आप कंप्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान ले सकते हैं.
Unleashing the ROG Phone, India’s first true gaming smartphone! Packed with the world’s fastest speed-binned 2.96GHz @Qualcomm Snapdragon 845 processor & much more to enhance your gaming experience. Get the #GameChanger at ₹69,999 exclusively on @Flipkart https://t.co/xHFafxyXDd pic.twitter.com/dYLI8GRxfj
— ASUS India (@ASUSIndia) November 29, 2018
Asus ROG फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Asus ROG फोन में ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित गेमिंग यूआई दिया गया है. इसके रियर में डुअल कैमरा है जिसमें प्राइमरी सेंसर 12MP का और सेकंडरी सेंसर 8MP का है. सेल्फी के लिए इस फोन में 8MP का कैमरा दिया गया है.
TRENDING NOW
देखिए Asus ROG Phone की लॉन्चिंग का वीडियो
Prepare yourself for the most revolutionary gaming experience in a smartphone! The #GameChanger is here! Watch the ROG Phone launch event here: https://t.co/y9bIKIVhhK
— ASUS India (@ASUSIndia) November 29, 2018
कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इस फोन में वाई-फाई 802.11ए/बी/जी/एन/एसी/एडी, ब्लूटूथ 5.0, एजीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एनएफसी और 3.5 एमएम जैक शामिल हैं. एक्सेलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, कंपास, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और अल्ट्रासोनकि एयरट्रिगर सेंसर्स इसका हिस्सा हैं. स्मार्टफोन की बैटरी 4000mAh की है.
04:56 PM IST