YouTube यूजर्स को नहीं लेना पड़ेगा प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, आसानी से देख सकेंगे 4K वीडियो- जानिए कैसे
YouTube premium subscription: अब आपको 4k वीडियोज देखने के लिए यूट्यूब का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन नहीं लेना पड़ेगा. यहां जानिए 4K वीडियोज का कैसे उठा सकते हैं आनंद.
YouTube premium subscription: अगर आप यूट्यूब पर वीडियोज देखने का शौक रखते हैं और बार-बार ऐड्स से परेशान होकर प्रीमियम सब्क्रिप्शन खरीद रहे हैं, तो आपके लिए गुड़ न्यूज़ है. अब आपको 4k वीडियोज देखने के लिए यूट्यूूब का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन नहीं लेना पड़ेगा. इससे पहले 4K रेजलूशन वाली वीडियो केवल प्रीमियम यूजर्स ही ले पाते थे. बता दें, यूट्यूब ने अमेजन प्राइम और Disney Plus hotstar जैसे वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को कड़ी टक्कर देने के लिए अपना प्रीमियम ऑप्शन पेश किया है. आइए जानते हैं 4K वीडियोज का कैसे उठा सकते हैं आनंद.
नहीं पड़ेगी प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत
बता दें, कुछ समय पहले यूट्यूब ने एक सर्वे किया था. इसमें यूजर्स से यूट्यूब पर 4K वीडियोज देखने के लिए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन खरीदने के लिए पूछा गया था, जिसका यूजर्स ने जमकर विरोध किया था. इसी के बाद कंपनी ने एक यूजर का रिप्लाई करते हुए बताया कि वो एक्सपेरिमेंट बंद कर रहे हैं. कंपनी ने कहा कि अब यूजर्स 4k वीडियो बिना प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के देख सकते हैं. उन्हें प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने की कोई जरूरत नहीं है.
कितने में मिल रहा है यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यूट्यूब ने अपना प्रीमियम सब्सक्रिप्शन साल 2019 में लॉन्च किया था. इसे यूजर्स केवल 129 रुपए में खरीद सकते हैं. इस सब्सक्रिप्शन में यूजर्स बिना ऐड के वीडियोज देखने का आनंद उठा सकते हैं साथ ही बैकग्राउंड में ऐप्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इतना ही नहीं यूजर्स को सब्सक्रिप्शन की मदद से यूट्यूब वीडियोज डाउनलोड करने की सुविधा मिलती है.
YouTube म्यूजिक
यूट्यूब म्यूजिक भी काफी मजेदार. इसका सीधा मुकाबला Wynk, hungama और Saavan ऐप से होता है. प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के तहत यूजर्स म्यूजिक ऐप में बिना रुकावट के सॉन्ग्स सुन सकते हैं. साथ ही उन्हें सॉन्ग्स डाउनलोड करने की भी सुविधा मिलती है.
नया फीचर देगा नया एक्सपीरियंस
कंपनी ने हाल में क्रिएटर्स के लिए यूनीक हैंडल नाम का नया फीचर जारी किया है. इस फीचर की मदद से क्रिएटर्स अपने व्यूअर्स के अनुसार कंटेंट को तैयार कर सकते हैं. साथ ही उन्हें ये भी पता लग पाएगा कि उनके व्यूअर्स किस तरग का कंटेंट चाहते हैं. कंपनी का मानना है कि इस फीचर से क्रिएटर्स और दर्शकों के बीच बेहतर कम्यूनिकेशन सेटअप होगा.
03:10 PM IST