YouTube का नया प्रोग्राम हुआ लॉन्च, अब फ्री में बढ़ा सकते हैं सब्सक्राइबर्स- होगी नौकरी से तगड़ी कमाई!
Youtube Launches Nextupclass Of 2022: इस प्रोग्राम के तहत YouTube की तरफ से आपकी मदद की जाएगी. साथ ही अगर आपको फंडिंग की जरूरत होगी, तो वो भी ऑफर की जाएगी.
Youtube Launches Nextupclass Of 2022: यूट्यूब पर कंटेंट क्रिएटर्स की भरमार है. किसी के सब्सक्राइबर्स करोड़ों के पार हैं, तो किसी के सिर्फ 1000. ऐसे में अगर आप यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स को बढ़ाना चाहते हैं, तो आपके लिए यूट्यूब खास मौका लेकर आया है. यू-ट्यूब (YouTube) ने अपना एक नया प्रोग्राम "नेक्स्डअपक्लास ऑफ 2022" (NextupClass of 2022) लॉन्च किया है. यह प्रोग्राम खासतौर पर उन लोगों के लिए है, जो YouTube पर वीडियो बनाना पसंद करते हैं. इस प्रोग्राम में आपको YouTube सब्सक्राइबर्स बढ़ाने की टिप्स दी जाएंगी.
बता दें इस प्रोग्राम के तहत YouTube की तरफ से आपकी मदद की जाएगी. साथ ही अगर आपको फंडिंग की जरूरत होगी, तो वो भी ऑफर की जाएगी. ऐसे में यूजर्स के पास नौकरी से ज्यादा YouTube पर वीडियो बनाकर कमाई करने का मौका होगा. अगर आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो बनाना पसंद है और इसे अपने करियर का पार्ट बनाना चाहते हैं. तो यह प्रोग्राम आपके लिए दिलचस्प साबित होने वाला है.
इस साल 20 लोगों को मिला मौका
YouTube की तरफ से इसके लिए इस साल Nextup 20 का ऐलान किया गया है. इसमें अलग-अलग भाषाओं जैसे हिंदी, तमिल, मराठी, कन्नड़, तमिल और सांथाली भारत के करीब 20 कंटेंट क्रिएटर्स को चुना गया है. यह कंटेट क्रिएटर्स रेसिंग, आर्ट एंड क्रॉफ्ट, ऑटोमोटिव, DIY, एंटरटेनमेंट, फॉर्मिंग, फैशल और ब्यूटी, गेमिंग, लर्निंग, लाइफस्टाइल, टेक और ट्रैवल के क्षेत्र में काम करते हैं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
इन 20 कंटेंट क्रिएटर्स को स्किल्ड इन्हैंस करने के लिए तीन हफ्तों का एक क्रिएटर कैंप लगाया जा रहा है, जहां वो अपने कंटेंट प्रोडक्शन स्किल, व्यूअर टारगेट और चैनल को बढ़ा पाएंगे.
YouTube के इस प्रोग्राम में मल्टीपल कंटेंट क्रिएशन, स्क्रिप्ट, कंटेंट प्लानिंग, प्रोडक्शन डिजाइन, एडिटिंग, बिल्डिंग कम्यूनिटी, ब्रांडिंग और मॉनिटाइजेशन के बारे में बताया जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:05 PM IST