WhatsApp स्कैम पर सरकार सख्त! मोबाइल फोन और बाकी डिवाइस में प्री-लोडेड ऐप्स के लिए जल्द आएगी गाइडलाइंस
WhatsApp Scam: वॉट्सऐप पर आ रही फर्जी इंटरनेशनल कॉल्स को लेकर सरकार सख्त हो गई है. इसको लेकर सरकार ने वॉट्सऐप को नोटिस भेजा और हो रहे स्कैम पर जवाब मांगा है.
WhatsApp Scam: वॉट्सऐप (WhatsApp) पर इन दिनों यूजर्स के साथ काफी तेजी के साथ फ्रॉड चल रहा है. किसी को इंटरनेशनल कॉल्स आ रही है, तो किसी को फर्जी मैसेज. इसको लेकर सरकार ने वॉट्सऐप से जवाब मांगा है. साथ ही कंपनी से जानकारी मांगी जाएगी क्या उनकी तरफ से कोई डेटा लीक हुआ है. वहीं मोबाइल फोन और बाकी डिवाइसे में प्री-लोडेड ऐप्स के लिए जल्द ही सरकार गाइडलाइंस जारी करेगी. आइए जानते हैं क्या है पूरा माजरा.
इंटरनेशनल नंबरों से आ रही है कॉल
बता दें, ट्विटर, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कई यूजर्स ने शिकायत की है कि उनको देर राज वॉट्सऐप पर इंटरनेशनल नंबरों (WhatsApp International number call) से कॉल आ रही है. वॉट्सऐप कॉल्स आने का सिलसिला पिछले दो हफ्ते से तेजी से बढ़ रहा है. इस पर भारतीय साइबर सुरक्षा एजेंजियां भी चौकन्नी है.
प्री-लोडेड ऐप्स पर एक्शन लेगी सरकार
TRENDING NOW
ज़ी बिजनस की रिपोर्ट के मुताबिक, मोबाइल फोन और बाकी डिवाइस में प्री-लोडेड ऐप्स के लिए सरकार जल्द गाइडलाइंस जारी करेगी. सरकार इस पर जांच करेगी कि वो ऐप्स क्या डाटा ले रहे हैं, कहां स्टोर होता है ये भी स्पष्ट करना होगा. सरकार का मानन है कि इन ऐप्स के साथ गैर जरूरी डेटा स्टोर करने का एक्सेस नहीं होना चाहिए.
सरकार ने भेजा नोटिस
बता दें, सरकार ने WhatsApp को माइक्रोफोन रिकॉर्ड करने के मामले में नोटिस भेजा है. अधिकारिक जवाब आने पर ही सरकार बाद में एक्शन लेगी. WhatsApp पर अंतरराष्ट्रीय नंबरों से अनचाही कॉल और रिकॉर्डिंग मामले पर सरकार नोटिस भेजेगी, जिस पर वॉट्सऐप से जवाब मांगा गया है.
WhatsApp से पूछे गए सवाल
कंपनी से जानकारी मांगी जाएगी क्या उनकी तरफ से कोई डेटा लीक हुआ है?. अगर Random Calling है तो खुद उनको रोकने के क्या प्रयास किए जा रहे हैं कंपनी की तरफ से. विशेष जगहों से ही कॉल आना कुछ इशारा कर रहा है. ये सभी सवाल सरकार वॉट्सऐप से केरगी.
क्या है पूरा मामला
दरअसल एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर एक स्क्रीनशॉट भेजा था. इसमें उसने दावा किया कि वो जब सो रहा था, तब माइक्रोफोन का पीछे से इस्तेमाल हो रहा है, जहां कई इंटरनेशनल कॉल्स आई हुई थीं. इसको लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बुधवार को कहा कि सरकार स्मार्टफोन के यूज में नहीं रहते हुए उसका इस्तेमाल करने वालों के माइक्रोफोन तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप की पहुंच होने के दावे की जांच करेगी.
मंत्री ने ट्विटर पर लिखा है कि भले ही नया डिजिटल व्यक्तिगत सूचना संरक्षण विधेयक (Digital Personal Data Protection Bill) तैयार किया जा रहा हो, सरकार निजी सूचना की गोपनीयता के कथित उल्लंघन की जांच करेगी.
WhatsApp का आया बयान
वॉट्सऐप ने कहा है कि वह समस्या के बारे में पोस्ट करने वाले ट्विटर इंजीनियर के साथ पिछले 24 घंटों से संपर्क में है. व्हाट्सऐप ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘हम मानते हैं कि यह एंड्रॉयड पर एक वायरस है जो उनके गोपनीयता डैशबोर्ड में जानकारी को गलत तरीके से उपलब्ध कराता है. इसको लेकर गूगल से जांच और इससे निपटने के लिये जरूरी सुधार करने के लिये कहा गया है.’’
02:05 PM IST