WhatsApp का Edit Message फीचर हुआ टीज, अब इंग्लिश में ही नहीं अन्य भाषाओं में एडिट कर सकेंगे मैसेज
WhatsApp Edit message: टीजर वीडियो के जरिए ये भी कन्फर्म हुआ है कि अपकमिंग एडिट फीचर अंग्रेजी के साथ-साथ अन्य भाषाओं में भी मैसेज को एडिट करने का ऑप्शन देगा.
WhatsApp Edit Message: वॉट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स के लिए बड़ा ही इंट्रस्टिंग फीचर ला रहा है. ये फीचर काफी समय में चर्चा में चल रहा था. इस फीचर का नाम Edit Message है. इसकी मदद से यूजर्स वॉट्सऐप पर भेजे गए मैसेज को एडिट कर सकेंगे. इतना ही नहीं इस मैसेज को यूजर्स इंग्लिश के अलावा कई अन्य भाषाओं में एडिट कर सकते हैं. इसका कंपनी ने एक टीजर वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है. आइए जानते हैं नया फीचर कैसे करेगा काम.
वॉट्सऐप ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए एक टीजर वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जल्द ही वॉट्सऐप यूजर्स टाइपो मैसेज को एडिट कर सकते हैं. इतना ही नहीं वीडियो के जरिए ये भी कन्फर्म हुआ है कि अपकमिंग एडिट फीचर अंग्रेजी के साथ-साथ अन्य भाषाओं में भी मैसेज को एडिट करने का ऑप्शन देगा. हालांकि इस फीचर का वॉट्सऐप ने नाम रिवील नहीं किया है, लेकिन 18 सेकेंड की लंबी वीडियो से साफ साबित होता है कि अब यूजर्स को एडिट फीचर के लिए लंबे समय का इंतजार नहीं करना होगा.
— WhatsApp (@WhatsApp) May 21, 2023
टीजर वीडियो में टाइपो कर सकेंगे एडिट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वॉट्सऐप की तरफ से जारी किए गए वीडियो टीजर में मिली जानकारी के अनुसार, नया फीचर जल्द आ सकता है. इस वीडियो में कुछ शब्द देखें गए हैं, जो कि पहले गलत टाइप हुए हैं. हालांकि नए फीचर की मदद से इन्हें एडिट करके सही किया जा सकता है.
हालांकि WhatsApp की तरफ से इन नए एडिट फीचर के रोलआउट की खबर सामने नहीं आई है, लेकिन टीजर वीजियो से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि जल्द ही कंपनी आने वाले दिनों में इस फीचर को ग्लोबली रोलआउट कर सकती है. कंपनी इस फीचर को एंड्रॉयड और iOS दोनों पर उपलब्ध कराएगी. इसका इस्तेमाल कई प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा. यानि आप इसे मोबाइल, टैब, वेब वर्जन जैसे जगहों में इस्तेमाल कर सकते हैं.
WhatsApp पर चैट कर सकेंगे लॉक (Lock Chat)
वॉट्सऐप ने प्राइवेसी का ख्याल रखते हुए लॉक चैट (Lock Chat) फीचर रोलआउट कर दिया है. इस फीचर की मदद से यूजर्स की प्राइवेट चैट्स हमेशा सेफ रहेंगी. यानि कि अगर आप अपनी किसी प्राइवेट चैट को लॉक करना चाहते हैं तो इसके लिए लॉक का फीचर मिलेगा. इससे पहले यूजर्स केवल वॉट्सऐप को ही लॉक कर पाते हैं. इसे यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिए खास पेश किया गया है.
06:19 PM IST