WhatsApp New Feature: WhatsApp में अब कर पाएंगे इम्पोर्टेन्ट मैसेज को पिन, आ रहा है नया फीचर
WhatsApp New Feature: इस फीचर की मदद से आप किसी भी इंडिविजुअल के चैट पर या फिर ग्रुप चैट पर इम्पोर्टेन्ट मैसेज को पिन (Pinned Messages) कर सकेंगे.
WhatsApp New Feature: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp का यूज दुनिया के हर कोने में होता है. करोड़ो लोग वॉट्सऐप यूज करते हैं. इस ऐप को चलाना बेहद ही आसान हैं. ये और भी ज्यादा यूजर फ्रेंडली बने इसके लिए कंपनी हर थोड़े दिनों में कुछ न कुछ नए फीचर लाती रहती हैं. ऐसी खबर आई है कि इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर एक और नया फीचर आने वाला हैं. इस फीचर की मदद से आप किसी भी इंडिविजुअल के चैट पर या फिर ग्रुप चैट पर इम्पोर्टेन्ट मैसेज को पिन (Pinned Messages) कर सकेंगे. इससे आपका इम्पोर्टेन्ट मैसेजेस को ऑर्गेनाइज करना बहुत आसान हो जाएगा.
क्या मिलेगा इस नए अपडेट में?
वॉट्सऐप के डेवलपमेंट पर हमेशा नज़र रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने एक रिपोर्ट निकाली हैं. इस रिपोर्ट के अनुसार वॉट्सऐप एक नए फीचर पर काम कर रहा हैं. इस फीचर के तहत यूजर चैट या ग्रुप चैट के मैसेज को पिन कर पाएंगे. WABetaInfo ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें इस फीचर का इस्तेमाल किया हुआ हैं. इस अपडेट पर अभी भी काम जारी हैं जो नेक्स्ट अपडेट पर लाइव किआ जाएगा. इस फीचर का सबसे इम्पोर्टेन्ट यूज यही होगा कि जब आपको किसी मेसेज की ज़रूरत होगी तो वो मैसेज आपको आसानी से पिन मैसेजेस में मिल जाएगा.
WhatsApp news of the week: pinned messages and longer group information!
— WABetaInfo (@WABetaInfo) February 6, 2023
We shared 7 stories about WhatsApp beta for Android, iOS, and Desktop! Read our summary if you didn't have time to discover our stories posted this week.https://t.co/Turl2BdDhF
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कर पाएंगे अब तीन मैसेजेस पिन
वॉट्सऐप पर अभी आप तीन चैट्स को अपनी लिस्ट में पिन कर सकते हैं. जल्द ही ये नंबर बढ़कर 5 होने वाला हैं. पिन चैट्स से आपको ये फायदा होता है कि जिन लोगों से आप लगातार बात करते हैं उनका नाम लिस्ट में बार-बार सर्च नहीं करना पड़ता.
स्टेटस पर लगा पाएंगे वौइस् नोट
वॉट्सऐप पर यूजर्स जल्द ही अपने स्टेटस पर वौइस् नोट अपडेट कर सकेंगे. इसके साथ-साथ वॉट्सऐप स्टेटस को रिपोर्ट करने का भी ऑप्शन मिलेगा, और स्टेटस के फॉन्ट को भी यूजर्स चेंज कर सकेंगे. अपडेट के बाद यूजर्स 30 सेकंड का वौइस् नोट अपने स्टेटस पर लगा सकेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:59 PM IST