WhatsApp Ban: यूजर्स की सिक्योरिटी को लेकर व्हाट्सएप ने उठाया कड़ा कदम, 37 लाख से अधिक अकाउंट पर लगाया ताला
WhatsApp Account Ban: इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप ने नवंबर में 37 लाख से अधिक अकाउंट पर बैन लगा दिया. यह पिछले महीने की तुलना में 30 फीसदी अधिक है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
WhatsApp Ban: यूजर्स की सेफ्टी और सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ने बुधवार को बताया कि उसने नवंबर में भारत में 37.16 लाख अकाउंट को बैन कर दिया है. यह WhatsApp द्वारा अक्टूबर में बैन किए गए अकाउंट की तुलना में 60 फीसदी अधिक है. WhatsApp ने बताया कि कंपनी ने जिन अकाउंट पर बैन लगाया है, उसमें 9.9 लाख अकाउंट शामिल हैं, जिन्हें यूजर्स द्वारा फ्लैग किए जाने से पहले एक्टिव रूप से बैन कर दिया गया था. अक्टूबर में WhatsApp ने देश में 23.24 लाख अकाउंट पर बैन लगाया गया था, जिसमें 8.11 लाख अकाउंट ऐसे थे, जिन्हें एक्टिव रूप से बैन किया गया था.
WhatsApp ने मंथली रिपोर्ट में दी जानकारी
WhatsApp ने भारत की नई सूचना प्रौद्योगिकी नियम 2021 के तहत नवंबर महीने की मासिक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी. WhatsApp ने अपने मासिक रिपोर्ट में कहा, "1 नवंबर, 2022 और 30 नवंबर, 2022 के बीच WhatsApp ने 37,16,000 अकाउंट्स पर बैन लगा दिया था. इनमें से 990,000 खातों को सक्रिय रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया था."
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
पिछले साल देश में लागू हुए नए आईटी नियमों के मुताबिक, बड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म (50 लाख से अधिक यूजर्स वाले) को हर महीने कंप्लायंस रिपोर्ट पब्लिश करना होता है, जिसमें उन्हें उस महीने में मिली शिकायत और उन पर की गई कार्रवाई की जानकारी देना होता है.
WhatsApp को मिली इतनी शिकायत
व्हाट्सएप को अक्टूबर की तुलना में नवंबर में अकाउट पर बैन लगाने के लिए अधिक संख्या में अपील मिली. WhatsApp को नवंबर में यूजर्स से 946 शिकायतें मिलीं, जिसमें 830 अकाउंट पर बैन लगाने की अपील भी शामिल थी. हालांकि कंपनी ने केवल 73 अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई की. WhatsApp को अक्टूबर में 701 शिकायतें मिलीं थी, लेकिन केवल 34 के खिलाफ कार्रवाई की. इसमें 550 अपील अकाउंट्स पर बैन लगाने की थी.
रिपोर्ट में कहा गया है कि शिकायत चैनल के माध्यम से उपयोगकर्ता की शिकायतों का जवाब देने और कार्रवाई करने के अलावा, व्हाट्सएप प्लेटफॉर्म पर हानिकारक व्यवहार को रोकने के लिए उपकरण और संसाधन भी तैनात करता है. WhatsApp ने कहा कि हम विशेष रूप से रोकथाम पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं क्योंकि हमारा मानना है कि नुकसान होने के बाद इसका पता लगाने की तुलना में हानिकारक गतिविधि को होने से रोकता है.
10:14 PM IST