Elon Musk ने ट्विटर में इंटरफेस को लेकर किए बड़े ऐलान, अगले महीने से दिखेगा डिफरेंट, पढ़ें पूरी बात
Twitter new Feature: ट्वीट डिटेल पर बुकमार्क बटन एक हफ्ते बाद शुरू होगा. मस्क ने पोस्ट किया, लंबे फॉर्म के ट्वीट्स फरवरी की शुरुआत में शुरू होंगे.
Twitter new Feature: माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर यूजर्स के लिए अच्छी खबर है. ट्विटर (Twitter) के नए प्रमुख एलन मस्क (Elon Musk) ने अनाउंस किया है कि यूजर्स रेकमेंडेड वर्सेस फॉलो ट्वीट्स के बीच शिफ्ट करने के लिए ईजी स्वाइप राइट/लेफ्ट कर सकते हैं और फरवरी की शुरुआत में लंबे फॉर्म वाले ट्वीट आएंगे. न्यूज एजेंसी IANS की खबर के मुताबिक, यह मार्कर यूजर इंटरफेस (यूआई) ओवरहाल का हिस्सा है, जिसकी वह ट्विटर के खरीदने के बाद से योजना बना रहे हैं.
फीचर हफ्ते के आखिर में रोल आउट हो जाएगा
मस्क ने एक ट्वीट में कहा, रेकमेंडेड वर्सेस फॉलो ट्वीट्स (Recommended vs Follow Tweets) के बीच शिफ्ट करने के लिए ईजी स्वाइप राइट/लेफ्ट इस हफ्ते के आखिर में रोल आउट हो जाएगा.
ट्वीट डिटेल पर बुकमार्क बटन एक हफ्ते बाद शुरू होगा
खबर के मुताबिक, यह सुविधा बहुत बड़े यूआई ओवरहाउल का पहला भाग है. उन्होंने कहा कि ट्वीट डिटेल पर बुकमार्क बटन एक हफ्ते बाद शुरू होगा. मस्क ने पोस्ट किया, लंबे फॉर्म के ट्वीट्स फरवरी की शुरुआत में शुरू होंगे. ट्विटर (Twitter) एक पॉपुलर फीचर भी ला रहा है जो यूजर्स को डेट, यूजर्स, रीट्वीट काउंट, हैशटैग और मोर के बेस पर फिल्टर करके स्पेशल ट्वीट्स और प्रोफाइल खोजने में मदद करेगा.पिछले महीने के आखिर में मस्क ने घोषणा की थी कि नए नेविगेशन फीचर नए साल में ट्विटर (twitter) पर आएंगे, उनका लक्ष्य प्लेटफॉर्म को तेज बनाने के लिए पूरे एक्सपीरियंस को फिर से बदलना है.
मस्क ने पहले ही किया था ट्ववीट
TRENDING NOW
मस्क ने एक ट्वीट में कहा था, ट्विटर नेविगेशन (Twitter Navigation) जनवरी में आ रहा है जो रेकमेंडेड और फॉलो किए गए ट्वीट्स, रुझानों, विषयों आदि के बीच स्विच करने के लिए साइड स्वाइप करने की परमिशन देता है. तब तक, स्विच करने के लिए होम स्क्रीन के ऊपरी दाईं ओर स्थित स्टार आइकन पर टैप करें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:42 AM IST