Twitter Live feature: Elon Musk ने जारी किया लाइव ट्वीट फीचर, इवेंट के दौरान ट्वीट करना होगा आसान
Twitter Live feature: ट्विटर पर आए दिन नए फीचर अपडेट हो रहे हैं. शनिवार को मस्क ने एक नया live tweeting फीचर को जोड़ा है. जिसके जरिए आप आसानी से किसी इवेंट के दौरान भी ट्वीट कर पाएंगे.
Twitter Live feature: Elon Musk ने जारी किया लाइव ट्वीट फीचर, इवेंट के दौरान ट्वीट करना होगा आसान
Twitter Live feature: Elon Musk ने जारी किया लाइव ट्वीट फीचर, इवेंट के दौरान ट्वीट करना होगा आसान
Twitter Live Feature: ट्विटर पर लगातार कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं. कभी ट्विटर के कर्मचारियों को हटाने की खबर आती है तो कभी ब्लू टिक के लिए चार्ज की. लेकिन जो नया बदलाव हुआ है उससे यूजर्स काफी फायदा मिलने वाला है. शनिवार को मस्क ने एक नया live tweeting फीचर को जोड़ा है. जिसके जरिए आप आसानी से किसी इवेंट के दौरान भी ट्वीट कर पाएंगे.एलन मस्क में ट्वीट कर बताया कि 'live twitting' फीचर अब प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हो गया है. लेखक मैट तैब्बी अपने क्रिप्टिक ट्वीट ' थ्रेड: द ट्विटर फाइल्स' साथ एस नए फीचर का उपयोग करने वाले पहले यूजर बनें. मैटी ने अपना ट्वीट शेयर किया, इसके बाद मस्क ने पॉपकॉर्न इमोटिकॉन्स के साथ लिखा, हियर वी गो !!
1. Thread: THE TWITTER FILES
— Matt Taibbi (@mtaibbi) December 2, 2022
कई लोगों ने दिए सुझाव
लेखक मैट तैब्बी ने आगे लिखा कि ट्विटर फाइल्स दुनिया के सबसे बड़े और सबसे प्रभावशाली सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक के अंदर की शानदार स्टोरी बताती है. यह एक ह्यूमन-बिल्ट मैकेनिज्म की फ्रेंकस्टीनियन कहानी है, जो इसके डिजाइन के कंट्रोल से बनी है. ट्विटर के नए बॉस स्पैम/स्कैम अकाउंट से निपटने की कोशिश कर रहा है. इससे यूजर्स के फॉलोअर्स कम होने का अनुमान है.
Here we go!! 🍿🍿 https://t.co/eILK9f3bAm
— Elon Musk (@elonmusk) December 2, 2022
Live Tweet का नया फीचर
अगर हम लाइव ट्वीट फीचर की बात करें, तो इस फीचर के आने के बाद यूजर आसानी से ट्विटर पर चल रहे इवेंट के दौरान ट्वीट कर पाएगा. आप बीच में भी अपना ट्वीट थ्रेड जोड़ सकते हैं और व्यू भी ले सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ट्विटर की कैरेक्टर लिमिट
इससे पहले मस्क ने ट्विटर अकाउंट पर वर्ड लिमिट बढ़ाने के संकेत दिए थे. एक यूजर ने मस्क को सुझाव देते हुए लिखा, ट्विटर पर कैरेक्टर लिमिट 280 से बढ़ाकर 1,000 कर देनी चाहिए, जिसके जवाब में मस्क ने कहा कि हम इस पर काम कर रहे हैं. हालांकि, शुरुआत में ट्विटर पर किए जाने वाले पोस्ट की कैरेक्टर लिमिट 140 थी, जिसे कुछ साल पहले बढ़ाकर 280 किया गया.
Twitter Blue Tick सब्सक्रिप्शन
कुछ दिन पहले ही एलन मस्क ने Twitter की 'वैरिफाइड बैज को लेकर बड़ा फैसला किया था.अपने ट्वीट में मस्क ने कहा कि अब अलग-अलग तरह के अकाउंट में अलग-अलग रंग के ट्वीट होंगे. जिसमें आम आदमी, सरकारी संस्था और कंपनियों को लेकर तीन तरह के रंगों का सिलेक्शन किया गया है. जिसमें सरकारी संस्था के लिए ग्रे टिक, कंपनी के लिए गोल्ड और आम आदमी के लिए ब्लू टिक होंगे. इसके साथ ही कंपनी किसी भी संगठन या कंपनी को अलग-अलग रंग के टिक देने पर भी काम कर रही है, जिसके बाद हर कैटेगरी के आधार पर टिक दिए जाएंगे, जैसे अभी सभी को ब्लू टिक दिए जा रहे हैं. इस नई व्यवस्था के बाद अलग अलग रंग के वेरिफिकेशन टिक यूजर्स को दिए जा सकते हैं.
09:38 AM IST