Twitter पर तेज बन रहे थे कुछ लोग, कंपनी ने 25 लाख से ज्यादा अकाउंट कर डाले बैन- ये है वजह
Twitter Bans over 25 lakh Accounts: कुल मिलाकर कंपनी ने 25,51,623 अकाउंट्स को प्लेटफॉर्म से हटाया है. इस अकाउंट्स को 26 मार्च से लेकर 25 अप्रैल के बीच बैन किया गया है. जानिए क्या है वजह.
Twitter Bans over 25 lakh Accounts: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर से 25 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को बैन कर दिया गया है. कंपनी की तरफ से ये फैसला अकाउंट्स पर चल रहे यौन शोषण और नॉन कंसेंशुअल न्यूडिटी की वजह से लिया गया है. कुल मिलाकर कंपनी ने 25,51,623 अकाउंट्स को प्लेटफॉर्म से हटाया है. इस अकाउंट्स को 26 मार्च से लेकर 25 अप्रैल के बीच बैन किया गया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
ट्विटर ने लाखों अकाउंट्स की कर दी छुट्टी
ट्विटर ने अपने प्लेटफॉर्म से 32 मार्च से 25 अप्रैल के बीच कुल 25,51,623 अकाउंट बैन किए हैं. बैन को लेकर माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने कहा कि उसने देश में ट्विटर पर आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले 2,249 अकाउंट भी बैन किए हैं. इसका मतलब ये कि कंपनी ने मार्च से अप्रैल के बीच कुल मिलाकर देश में 25,53,881 अकाउंट को बैन किया है.
कंपनी को आ रही थीं शिकायतें
कंपनी ने मंथली कंप्लायंस रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि उसे मार्च से अप्रैल के बीच 158 शिकायतें मिल चुकी हैं. कंपनी ने बताया कि ये शिकायतें दुर्व्यवहार/उत्पीड़न से जुड़ी हुई थीं. इसके लिए कुल 83 शिकायत दर्ज हुई हैं. वहीं संवेदनशील वयस्क कंटेंट के लिए 41, हेटफुल कंटेंट के लिए 19 और मानहानि के लिए कुल 12 शिकायतें मिली थीं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने कहा कि स्थिति की बारीकियों की समीक्षा करने के बाद उसने इनमें से तीन अकाउंट के बैन को कैंसिल कर दिया है. शेष रिपोर्ट किए गए अकाउंट को बैन कर दिया गया है. ट्विटर ने यह भी कहा है कि उसने चार शिकायतों पर कार्रवाई की, जो अकाउंट निलंबन की अपील कर रहे थे.
व्हाट्सऐप ने भी बैन किए अकाउंट
Twitter ही नहीं, Meta ने भी व्हाट्सऐप के कई अकाउंट्स पर बैन लगाया है. कंपनी ने मंथली रिपोर्ट जारी कर बताया कि 1 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच 74,52,500 अकाउंट को बैन किया गया और इनमें से 2,469,700 अकाउंट ऐसे थे, जिन्हें यूजर की शिकायत मिलने से पहले ही प्लेटफॉर्म से हटाया दिया गया. रिपोर्ट में बताया गया कि कंपनी को 4,377 शिकायत मिली थी, जिनमें से 234 पर कार्रवाई की गई.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:47 AM IST