Paytm पर मिल रहा कमाल का फीचर, ऐप पर चेक करें लाइव ट्रेन- PNR स्टेटस, जानें क्या है तरीका
अब लाइव ट्रेन स्टेटस देखने के लिए आपको IRCTC के ऐप की जरूरत नहीं होगी. आप डायरेक्ट अपने paytm app से भी स्टेटस चेक कर सकते हैं.
Paytm पर मिल रहा कमाल का फीचर, ऐप पर चेक करें लाइव ट्रेन- PNR स्टेटस, जानें क्या है तरीका
Paytm पर मिल रहा कमाल का फीचर, ऐप पर चेक करें लाइव ट्रेन- PNR स्टेटस, जानें क्या है तरीका
Paytm- live train status: अगर आप ट्रेन लाइव स्टेटस देखने के लिए कोई अलग से ऐप रखते हैं तो अब इससे निजात मिलने वाला है. अब आप अपने paytm ऐप से भी डायरेक्ट लाइव स्टेटस चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही आप अपने PNR का स्टेटस भी एक क्लिक में फोन पर चेक कर सकते हैं. आपको बता दें कि PayTM के अलावा Phonepe से भी आप टिकट बुकिंग, PNR चेक के साथ ही लाइव स्टेटस चेक कर सकते हैं. जानिए इसके लिए आसान प्रोसेस..
Paytm पर ऐसे देखें ट्रेन स्टेटस
Paytm से लाइव स्टेटस देखने के लिए आपके पास कई जानकारियां होनी चाहिए. जिसमें आपके पास PNR नंबर और ट्रेन नंबर होना जरूरी है. आप पेटीएम ऐप का यूज करके किसी भी IRCTC ट्रेन की लाइव रनिंग स्थिति चेक कर सकते हैं. इसके अलावा ट्रेन किस प्लेटफॉर्म पर रुकेगी, यह भी चेक कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
लाइव ट्रेन स्टेटस ये स्टेप करें फॉलो
- अपने स्मार्टफोन में Paytm ऐप ओपन करें.
- उसके बाद स्क्रॉल डाउन करके नीचे आएं और Trains Tickets सेक्शन में जाएं.
- अब Trains Status बटन पर क्लिक करें
- फिर ट्रेन का नाम और नंबर डालें.
- बोर्डिंग स्टेशन सिलेक्ट करें.
- Check live Status पर क्लिक करें.
- आप प्लेटफॉर्म नंबर और ट्रेन अराइवल टाइम की जांच कर सकते हैं.
ऐसे चेक करें PNR स्टेटस
- Paytm ऐप ओपन करें
- Ticket Booking Section में जाएं और Trains Tickets ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद Check PNR टैब पर क्लिक करें.
- अब 10 डिजिट वाला PNR नंबर डालें.
- फिर Check Now बटन पर क्लिक करें.
- ट्रेन की सारी डिटेल आपके सामने आ जाएगी.
- ऐप के अलावा आप Paytm की वेबसाइट पर जाकर भी यह सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
07:31 PM IST