Google Play Points: भारत में गूगल जल्द लॉन्च करेगा गूगल प्ले प्वाइंट्स प्रोग्राम, हर खरीदारी पर मिलेंगे रिवॉर्ड्स
Google Play Points: कंपनी ने अपने ब्लॉग में इस बात की जानकारी दी और बताया कि गूगल प्ले प्वाइंट्स की सुविधा पहले से ही 28 देशों में मौजूद है और जल्द ही इसे भारत में भी लॉन्च करने वाला है.
Goolge Play Points: इंटरनेट की दुनिया का बादशाह गूगल अब भारत में भी गूगल प्ले प्वाइंट्स (Google Play Points) को लॉन्च करने वाला है. इन प्वाइंट्स कोप्ले स्टोर से कोई भी खरीदारी करने के लिए रिडीम किया जा सकता है. कंपनी ने अपने ब्लॉग में इस बात की जानकारी दी और बताया कि गूगल प्ले प्वाइंट्स की सुविधा पहले से ही 28 देशों में मौजूद है. गूगल ने अपने ब्लॉग में बताया कि प्ले स्टोर का इस्तेमाल अलग-अलग तरह से करने पर यूजर्स को इस सुविधा के तहत प्वाइंट्स और रिवॉर्ड्स मिलते हैं. पिछले कुछ सालों में गूगल ने 28 देशों में अपनी इस सुविधा को शुरू कर दिया है और 100 मिलियन से ज्यादा लोगों को इस प्रोग्राम से फायदा मिला है.
आने वाले हफ्तों में लॉन्च होगा ये प्रोग्राम
पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी ने अपने बयान में बताया कि ये प्रोग्राम भारत में जल्द ही लॉन्च होगा. प्ले प्वाइंट्स के जरिए यूजर्स गूगल प्ले पर अगर कोई भी खरीदारी करते हैं तो उन्हें प्वाइंट्स दिए जाएंगे. इस खरीदारी में इन ऐप आइटम, ऐप्स, गेम्स और सब्सक्रिप्शन शामिल हैं.
गूगल ने कई डेवलेपर्स के साथ किया करार
TRENDING NOW
बता दें कि इस सुविधा के लिए गूगल ने दुनिया के कई पॉपुलर ऐप्स और गेम्स के डेवलेपर्स के साथ करार किया है. इससे यूजर्स को अपने प्वाइंट रिडीम करने में मदद मिलेगी. भारत में गूगल 30 पार्टिसिपेटिंग टाइटल के साथ पार्टनर कर रहा है. इसमें ग्लोबल स्टूडियोज मिनीक्लिप (8 बॉल पूल), टीजी इंक (इवोनी: द किंग्स रिटर्न) शामिल हैं.
ग्लोबल एक्सपेंशन करेगा गूगल
इसके अलावा लोकल स्टूडियोज जैसे गेमशन (लूडो किंग), प्लेसिंपल गेम्स (वर्ल्ड ट्रिप), गेमबेरी लैब्स (लूडो स्टार) और पॉपुलर ऐप्स जैसे ट्रू कॉलर और वाएसा शामिल हैं. गूगल ने अपने ब्लॉग में बताया कि आगे आने वाले समय में गूगल दूसरे देशों में भी इस प्रोग्राम को शुरू करेगा.
इसके अलावा गूगल ने अपने बयान में कहा कि गूगल प्ले प्वाइंट्स के जरिए लोकल डेवलेपर्स को एक नया एवेन्यू बनाने में मदद होगी. इससे ग्लोबल और लोकल यूजर्स बेस तैयार होगा और यूजर्स को मदद करने में आसानी होगी.
01:53 PM IST