Google For India 2022: गूगल लेकर आया मल्टी-सर्च जैसा बेहतरीन फीचर, यूजर्स फोटो के जरिए कर सकेंगे सर्च- जानिए नए बदलाव
Google For India 2022: इंडियन यूजर्स के लिए गूगल ने मल्टी-सर्च फीचर पेश कर दिया है, जिसकी मदद से यूजर्स फोटो और टेक्स्ट का इस्तेमाल कर किसी भी चीज को सर्च कर सकेंगे.
Google For India 2022: दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल (Google) ने अपने गूगल फॉर इंडिया इवेंट के दौरान इंडियन यूजर्स के लिए मल्टी-सर्च (Multi-Search) नाम का फीचर रोलआउट किया है. इस फीचर का इस्तेमाल करके आप प्लेटफॉर्म पर इमेज और टेक्स्ट का इस्तेमाल कर किसी भी चीज को सर्च कर सकते हैं. कंपनी का मानना है कि नया फीचर यूजर्स के लिए बेहद हेल्पफुल होगा, जिसकी मदद से गूगल पर तेजी से कुछ भी ढूंढ़ सकेंगे.
English Language को करता है सपोर्ट
गूगल ने कहा कि हम अपने इंडियन यूजर्स के लिए मल्टी-सर्च फीचर पेश किया है. इसकी मदद से यूजर्स गूगल पर कुछ भी आसानी से खोज सकेंगे. उदाहरण के तौर पर अगर यूजर कपड़ों के पैटर्न की एक तस्वीर के साथ ड्रेस लिखकर सर्च करेंगे, तो उन्हें उस पैटर्न से जुड़ी अन्य ड्रेस का रिजल्ट मिलेगा. कंपनी ने आगे कहा कि मल्टी-सर्च फीचर अंग्रेजी भाषा को सपोर्ट करता है और आने वाले दिनों में यह फीचर हिंदी भाषा को भी सपोर्ट करेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
YouTube यूजर्स को मिलेगा नया फीचर
गूगल ने इवेंट के दौरान यूट्यूब यूजर्स के लिए भी नया फीचर पेश किया है. गूगल का कहना है कि यूजर्स को YouTube पर वीडियो में पसंदीदा पार्ट ढूंढने की सुविधा भी मिलेगी. यूजर्स ‘Search in video’ फीचर का इस्तेमाल करके वीडियो में अपनी पसंद के पार्ट को आसानी से खोज सकते हैं.
स्पीच डिटेक्शन होगा बेहतर
बता दें, कंपनी उन यूजर्स के लिए स्पीच डिटेक्शन (Speach Detection) में सुधार कर रही है, जो हिंग्लिश भाषा का इस्तेमाल करके गूगल पर किसी भी चीज को सर्च करते हैं. इसके अलावा कंपनी अगले साल से तमिल, तेलुगू, मराठी और बंगाली भाषा में रिजल्ट पेज दिखाने की तैयारी कर रही है. वर्तमान में प्लेटफॉर्म पर एक ही समय पर अंग्रेजी और हिंदी भाषा में सर्च रिजल्ट को देखा जा सकता है.
03:21 PM IST