Google Chrome ला रहा है अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर, कर पाएंगे 15 मिनट की हिस्ट्री झट से क्लियर
Google Chrome: 15 मिनट की हिस्ट्री क्लियर करने वाला ऑप्शन मिलने के बाद गूगल क्रोम यूजर्स के पास अपनी वेब हिस्ट्री क्लियर करने का कंट्रोल बढ़ जाएगा.
Google Chrome अपने एंड्रॉयड ऐप में ‘Quick Delete’ ऑप्शन शुरू करने जा रहा है. इस ऑप्शन से यूजर्स अपनी 15 मिनट की एक्टिविटी और कैश मेमोरी (Cache Memory) को एक क्लिक से क्लीन कर पाएंगे. 9to5 Google जो कि अल्फाबेट, गूगल, एंड्रॉयड, पिक्सेल जैसी कंपनियों के बारे में खबर बताती हैं, उसके मुताबिक गूगल क्रोम इस फीचर पर काम कर रहा हैं.
अब तक कैसे कर सकते है हिस्ट्री क्लियर?
अब तक Google Chrome अपने डेस्कटॉप वर्जन (Google Chrome Desktop Version) में हिस्ट्री क्लियर करने के पांच ऑप्शन देता हैं. इसमें बीते 1 घंटे की हिस्ट्री क्लियर करने का, बीते 24 घंटे का, पिछले 7 दिनों का, पिछले 4 हफ़्तों का या फिर पूरी की पूरी हिस्ट्री क्लियर करने का ऑप्शन होता हैं. 15 मिनट की हिस्ट्री क्लियर करने वाला ऑप्शन मिलने के बाद गूगल क्रोम यूजर्स के पास अपनी वेब हिस्ट्री क्लियर करने का कंट्रोल बढ़ जाएगा. ऐसा कहा जा रहा है कि ये फीचर Google Chrome के अगले वर्जन के साथ लॉन्च हो जाएगा.
क्या रहेगा नए फीचर में?
Google Chrome के Incognito mode पर भी ये फीचर दिया जाएगा, जिससे कि यूजर्स के लिए अपनी वेब हिस्ट्री क्लियर करना उनके कंट्रोल में हो. क्विक डिलीट ऑप्शन (Quick Delete Option) का लॉन्च होना, अपने आप में बहुत बड़ा स्टेप है. इससे गूगल क्रोम पर इंटरनेट इस्तेमाल करते समय न सर्फ यूजर्स की प्राइवेसी बढ़ेगी, उनको ज्यादा सिक्योर भी फील होगा. वो खुद अपनी वेब फुट प्रिंट को अपनी मर्ज़ी से रिमूव कर पाएंगे.
क्या है गूगल क्रोम?
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Google Chrome एक तेज़ी से काम करने वाला वेब ब्राउज़र है, जो बिना किसी शुल्क के उपलब्ध है.गूगल क्रोम को कोई भी इंटरनेट पर काम करने के लिए यूज कर सकता हैं. गूगल क्रोम को आप अपने कंप्यूटर, लैपटॉप या फिर स्मार्टफोन पर चला सकते हैं. गूगल क्रोम डाउनलोड करने से पहले, आपको ये देखना होता है कि आपके डिवाइस का ऑपरेटिंग सिस्टम इसको सपोर्ट करता है या नहीं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:47 PM IST