Elon Musk ने जारी किया फरमान, डिलीट होंगे 150 करोड़ ट्विटर अकाउंट, जानिए क्या है नया प्लान
एलन मस्क ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करके जानकारी दी है कि वे उन ट्विटर अकाउंट्स को डिलीट कर देंगे जो कई सालों से इनएक्टिव है या उन पर लॉग इन नहीं किया है.
Elon Musk ने जारी किया फरमान, डिलीट होंगे 150 करोड़ ट्विटर अकाउंट, जानिए क्या है नया प्लान
Elon Musk ने जारी किया फरमान, डिलीट होंगे 150 करोड़ ट्विटर अकाउंट, जानिए क्या है नया प्लान
Twitter Elon Musk: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने प्लेटफॉर्म से 150 करोड़ ट्विटर अकाउंट डिलीट करने की घोषणा की है. मस्क ने ट्वीट में बताया कि कंपनी की तरफ से जल्द 1.5 बिलियन (150 करोड़) ट्विटर अकाउंट को डिलीट करेगा. कंपनी के इस कदम से 150 करोड़ अकाउंट का नाम खाली होगा. उन्होंने अपने ट्वीट में यह साफ किया कि कंपनी की इस प्रक्रिया के तहत ऐसे अकाउंट को डिलीट किया जाएगा, जिससे किसी प्रकार का ट्वीट नहीं किया गया या सालों से उन्हें लॉगइन ही नहीं किया गया.
Twitter will soon start freeing the name space of 1.5 billion accounts
— Elon Musk (@elonmusk) December 9, 2022
कौन से अकाउंट होंगे डिलीट
एलन मस्क ने अपने ट्वीट में बताया कि वह उन अकाउंट्स को डिलीट करने वाले हैं जिन पर कोई ट्वीट नहीं है या फिर सालों से उन्हें लॉगिन नहीं किया गया है. ट्विटर पर ऐसे कई अकाउंट्स हैं जिन्हें लोगों ने बना कर दोबारा लॉगइन नहीं किया है. अब ऐसे सभी अकाउंट्स डिलीट होने वाले हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
अब नहीं रहे दुनिया के सबसे अमीर शख्स
अब एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स नहीं रहे हैं. फोर्ब्स के रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स में बर्नार्ड अरनॉल्ट संपत्ति बढ़कर 186.2 बिलियन डॉलर हो गई है, वहीं एलन मस्क की संपत्ति 185 बिलियन डॉलर है.
ट्विटर की कैरेक्टर लिमिट
इससे पहले मस्क ने ट्विटर अकाउंट पर वर्ड लिमिट बढ़ाने के संकेत दिए थे. एक यूजर ने मस्क को सुझाव देते हुए लिखा, ट्विटर पर कैरेक्टर लिमिट 280 से बढ़ाकर 1,000 कर देनी चाहिए, जिसके जवाब में मस्क ने कहा कि हम इस पर काम कर रहे हैं. हालांकि, शुरुआत में ट्विटर पर किए जाने वाले पोस्ट की कैरेक्टर लिमिट 140 थी, जिसे कुछ साल पहले बढ़ाकर 280 किया गया.
Twitter Blue Tick सब्सक्रिप्शन
कुछ दिन पहले ही एलन मस्क ने Twitter की 'वैरिफाइड बैज को लेकर बड़ा फैसला किया था.अपने ट्वीट में मस्क ने कहा कि अब अलग-अलग तरह के अकाउंट में अलग-अलग रंग के ट्वीट होंगे. जिसमें आम आदमी, सरकारी संस्था और कंपनियों को लेकर तीन तरह के रंगों का सिलेक्शन किया गया है. जिसमें सरकारी संस्था के लिए ग्रे टिक, कंपनी के लिए गोल्ड और आम आदमी के लिए ब्लू टिक होंगे. इसके साथ ही कंपनी किसी भी संगठन या कंपनी को अलग-अलग रंग के टिक देने पर भी काम कर रही है, जिसके बाद हर कैटेगरी के आधार पर टिक दिए जाएंगे, जैसे अभी सभी को ब्लू टिक दिए जा रहे हैं. इस नई व्यवस्था के बाद अलग अलग रंग के वेरिफिकेशन टिक यूजर्स को दिए जा सकते हैं.
07:49 PM IST