Elon Musk को झटका! ट्विटर के Headquater से हटा X लोगो, मिली थी कई शिकायतें
लगातार मिल रही शिकायतों के बाद एलन मस्क की कंपनी ट्विटर के सैन फ्रांसिस्को Headquarter से एक्स साइन को हटा दिया है.
Elon Musk X Logo Removed from Twitter Headquarter: कई शिकायतों के बाद एलन मस्क की कंपनी Twitter को अब अपने Twitter Headquater के शीर्ष पर रखे गए विशाल, एल्यूमिनेटेड लाइट्स रोशनी वाले X logo को हटाना पड़ा है. मस्क ने ट्विटर के प्रसिद्ध ब्लू बर्ड को बदल कर एक नया X Logo लॉन्च किया था. ट्विटर के हेडक्वार्टर पर विशालकाय X लोगो को लगाया गया था, जिसके बाद कई सारी शिकायतें मिली. और ताजा अपडेट ये है कि अब इस लोगो को हटा दिया गया है. हिल की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के कर्मचारियों ने उस चमचमाते X लोगो को हटा दिया क्योंकि आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों और अधिकारियों की ओर से शिकायत मिली थी.
बीते हफ्ते लगा था X Logo
कंपनी ने रिब्रांडिंग के तौर पर बीते हफ्ते इस X logo को हेडक्वार्टर पर लगाया था. कंस्ट्रक्शन इंस्पेक्शन विभाग के प्रवक्ता Patrick Hannan के मुताबिक, इस तरह के लोगो को लगाने से पहले बिल्डिंग परमिट की जरूरत होती है.
इसके अलावा, एक शिकायत आई थी कि बिल्डिंग की साइड में पुराना ट्विटर लोगो लगा हुआ था, जिसे पुलिस ने हटाने से रोका था और ये एक असुरक्षित स्थिति में था. हिल की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रवक्ता ने बताया कि X लोगो बिल्डिंग पर एक इवेंट के लिए अस्थायी तौर पर लगाया था.
X Logo कहां से आया
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एलन मस्क, जो Tesla के CEO हैं, वो लंबे समय सें X अक्षर से आकर्षित थे और अक्टूबर में ट्विटर को खरीदने के बाद उन्होंने पहले ही Twitter के कॉरपोरेट नाम को बदलकर XCorp कर दिया था. Twitter काफी समय से नुकसान में रहा है और Elon Musk ने इसे काफी पैसे दे कर खरीदा है, इसलिए जाहिर है वो चाहेंगे कि पैसे भी खूब कमाएं, लेकिन ये उन्हें भी पता है कि सिर्फ Twitter से ये काम हो नहीं सकता, इसलिए उन्होंने अपनी स्ट्रैटिजी के मुताबकि इसमें बड़े बदलाव लाने शुरू कर दिए हैं. पहले वेरिफिकेशन के लिए पैसे और ट्विटर ब्लू की शुरुआत और अब ये नया दांव.
Twitter की सीईओ लिंडा याकारिनो ने इस सप्ताह पोस्ट की एक श्रृंखला में कहा कि रिब्रांडिंग ऐप को नई दिशाओं में आगे बढ़ाने के कदम की शुरुआत है. वह NBC यूनिवर्सल की Ads & Sales की पूर्व प्रमुख हैं. लिंडा का कहना है की इंटर एक्टिविटी की भविष्य को काफी जरूरत है, जिससे हम ऑडियो, वीडियो, मैसेजिंग, भुगतान/बैंकिंग में केंद्रित - विचारों, वस्तुओं, सेवाओं और अवसरों के लिए एक ग्लोबल बाजार बना सकते है.
Zee Business Hindi Live TV
12:29 PM IST