Apple का फोल्डेबल देखा क्या? यूनीक फीचर्स के साथ दो प्रोटोटाइप पर कर रहा है काम- देखें Leak डिजाइन
Apple Clamshell Style Foldable Smartphones: एप्पल (Apple) मार्केट में सैमसंग, ओप्पो, वनप्लस जैसी कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों को टक्कर देने के लिए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स (Foldable Smartphone's) मार्केट में उतार रही है. जानिए कैसे होगा डिजाइन.
Apple Clamshell Style Foldable Smartphones: Apple इन दिनों फोल्डेबल स्मार्टफोन्स पर काम कर रही है. कंपनी यूनीक फीचर्स के साथ दो प्रोटोटाइप पर फोकस कर रही है. बता दें, एप्पल पहली बार फोल्डेबल सेगमेंट में एंटर करने जा रही है. इससे पहले Samsung, OnePlus, Oppo, Motorola, Tecno जैसी बड़ी कंपनियां मार्केट में अपने फोल्डेबल फोन्स उतार चुकी हैं. अब इसी रेस में Apple में उतर आया है. Apple इन दिनों फोल्डेबल फोन्स पर काम कर रही है. लीक्स के मुताबिक, अपकमिंग फोल्डेबल फोन्स Galaxy Z Flip 5 को कड़ी टक्कर देगा. बता दें, कंपनी एक नहीं दो फोल्डेबल स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी, जो एक ही समय मार्केट में पेश किए जा सकते हैं. आइए जानते हैं लुक-डिजाइन और लीक हुए फीचर्स के बारे में.
मार्केट में इन कंपनियों के Foldable फोन्स का है जलवा
एप्पल (Apple) मार्केट में सैमसंग, ओप्पो, वनप्लस जैसी कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों को टक्कर देने के लिए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स (Foldable Smartphone's) मार्केट में उतार रही है. इसका डिजाइन Samsung Galaxy Z Flip 5, Motorola Razr 40 Ultra, Oppo Find N3 Flip और Tecno Phantom V Flip 5G जैसा हो सकता है. The Information की लेटेस्ट लीक रिपोर्ट के मुताबिक, Apple कंपनी इन दिनों दो Clamshell-Style फोल्डेबल iPhone प्रोटोटाइप पर काम कर रही है. बता दें, Clamshell-Style फ्लिप फोन में मिलता है, जो कि इससे पहले Samsung Galaxy Z Flip 5, Motorola Razr 40 Ultra, जैसे फोन्स में देखा जा चुका है. ये फोल्डेबल डिवाइस होगी, जिसे आसानी से फोल्ड करके कहीं भी कैरी कर सकते हैं. फिलहाल ये फोन डेवलपमिंग स्टेज में हैं. इसका प्रोडक्ट्शन कंपनी साल 2025 के बाद शुरू कर सकती है.
कैसा होगा Apple का नया iPhone?
- स्क्रीन साइज- 7 से 8 इंच
- iPad Mini की जितनी हो सकती है डिस्प्ले
- फोल्डेबल फोन की मैन्युफैक्चरिंग साल 2026-27 से शुरू की जा सकती है
- सैमसंग के फ्लिप-फोल्ड को दे सकता है कड़ी टक्कर
फोल्डेबल फोन्स के साथ Samsung कर रही है मार्केट में लीड
फिलहाल मार्केट में जिन फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की सबसे ज्यादा चर्चाएं हैं वो है Samsung Galaxy Z Flip 5 और Samsung Galaxy Z Fold 5. वहीं कम दाम की बात करें, तो मार्केट में कम कीमत के साथ Vivo, Oppo, Tecno अपने फोल्डेबल के साथ उतर चुके हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगर आप फ्यूचर में फोल्डेबल फोन्स खरीदने की प्लानिंग में है तो आप Samsung के फोन्स खरीद सकते हैं या फिर Apple के फोल्डेबल्स का इंतजार कर सकते हैं. बता दें, एप्पल ने अभी तक Foldable Phones से जुड़ी कोई जानकारी शेयर नहीं की है.
05:05 PM IST