आज लॉन्च होंगे Apple के नए iPhone 11, 11-प्रो और 11 प्रो मैक्स, यहां देख सकेंगे LIVE इवेंट
Apple: इस बार नए आईफोन में पहले के मुकाबले ज्यादा एडवांस कैमरा, फास्टर चिप, नए वर्जन का ऑपरेटिंग सिस्टम यानी iOS 13, नए कलर और कुछ नए बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
कस्टमर इस इवेंट को एप्प्ल की वेबसाइट पर लाइव देख सकेंगे. (रॉयटर्स)
कस्टमर इस इवेंट को एप्प्ल की वेबसाइट पर लाइव देख सकेंगे. (रॉयटर्स)
आईफोन के फैंस के लिए आज अच्छी खबर है. आईफोन बनाने वाली कंपनी Apple आज अपने तीन नए आईफोन से पर्दा उठाएगी. दरअसल, मंगलवार को यानी 10 सितंबर को भारतीय समयानुसार 10:30 बजे (अमेरिकी समय के मुताबिक सुबह 10 बजे) एप्पल का इवेंट कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में होने जा रहा है. एप्पल आज अपने नए आईफोन- iPhone 11, 11 Pro, 11R और 11 Max लॉन्च करेगी. माना जा रहा है कि ये आईफोन पहले के मुकाबले काफी अपग्रेडेड होंगे.
यहां इवेंट देख सकेंगे लाइव
कस्टमर इस इवेंट को एप्प्ल की वेबसाइट पर लाइव देख सकेंगे. खबर यह भी है कि इस बार एप्पल YouTube पर भी लॉन्च की लाइव स्ट्रीमिंग करेगी. साथ ही twitter पर भी इस इवेंट को लाइव देखा जा सकेगा. Apple TV यूज़र एप्पल इवेंट ऐप यूज कर लाइव इवेंट देख पाएंगे.
Cupertino calling. Join us today at 10 a.m. PDT to watch the #AppleEvent at https://t.co/yLa2e4Xr2R
— Apple (@Apple) September 10, 2019
सीएनईटी की खबर के मुताबिक, इस बार नए आईफोन में पहले के मुकाबले ज्यादा एडवांस कैमरा, फास्टर चिप, नए वर्जन का ऑपरेटिंग सिस्टम यानी iOS 13, नए कलर और कुछ नए बदलाव देखने को मिल सकते हैं. माना जा रहा है कि इसकी शुरुआती कीमत 1000 डॉलर यानी करीब 72000 रुपये हो सकती है. चर्चा यह भी है कि नए आईफोन क्रमश: iPhone XR, iPhone XS और iPhone XS Max की जगह ले सकते हैं.
02:38 PM IST