iOS 17 Public Beta: जनता के लिए एप्पल ने लॉन्च किया iOS 17 पब्लिक बीटा, जानिए कैसे करें डाउनलोड
Apple iPhone iOS 17 Public Beta, How to Download: स्मार्टफोन कंपनी एप्पल ने iOS 17 बीटा टेस्ट टेस्टर को पब्लिक के इस्तेमाल की घोषणा कर दी है. जिन लोगों ने iOS 17 पब्लिक बीटा टेस्टर्स के लिए पंजीकरण कराया है, वह इसका इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं.
Apple iPhone iOS 17 Public Beta, How to Download: स्मार्टफोन कंपनी एप्पल ने iOS 17 बीटा टेस्टर को पब्लिक के इस्तेमाल के लिए घोषणा कर दी है. एप्पल यूजर्स जिन लोगों ने iOS 17 पब्लिक बीटा टेस्टर्स के लिए पंजीकरण कराया है वह इसका इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं. गौरतलब है कि जून 2023 में एप्पल ने iOS 17 का ऐलान किया था. पहले ये केवल बीटा डेवलपर्स के लिए ही उपलब्ध था. iOS 17 पब्लिक बीटा 20 अलग-अलग आईफोन मॉडल के लिए उपलब्ध होगा. हालांकि, कुछ आईफोन में ये उपलब्ध नहीं होगा.
Apple iPhone iOS 17 Public Beta, How to Download: ऐसे डाउनलोड करें iOS 17 पब्लिक बीटा
आपके iPhone में यदि iOS 16 का लेटेस्ट वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप अपने डिवाइस में iOS 17 पब्लिक बीटा को इंस्टॉल कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले फोन की सेटिंग्स में जाना होगा. इसके बाद जनरल ऑप्शन सिलेक्ट करें. आपके सामने सॉफ्टवेयर अपडेट का ऑप्शन आएगा. इसके बाद बीटा अपडेट पर क्लिक करें. इसके बाद आप पब्लिक बीटा ऑप्शन को सिलेक्ट करें. आपके एप्पल स्मार्टफोन पर iOS 17 पब्लिक बीटा इंस्टॉल हो जाएगा.
Apple iPhone iOS 17 Public Beta, How to Download: इन फोन पर उपलब्ध होगा iOS 17 बीटा पब्लिक
आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि आपने एप्पल बीटा सॉफ्टवेयर प्रोग्राम वेबसाइट पर पब्लिक बीटा अपडेट को साइन अप किया हो. iOS 17 बीटा पब्लिक अपडेट आईफोन के iPhone XS, iPhone XS Max, iPhone XR, iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max, iPhone SE (2020), iPhone 12 mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max, iPhone 13 mini, iPhone 13, iPhone 13 Pro iPhone 13 Pro Max, iPhone SE (2022), iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max पर उपलब्ध होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
iOS 17 पब्लिक बीटा वर्जन में कई बड़े अपडेट हैं. इसमें नेम ड्रॉप, स्टैंड बाय मोड, नए और आकर्षक विजेट और नए फोन ऐप और फेसटाइम ऐप में अपडेट किया जाएगा.
09:40 PM IST