₹31,000 की छूट के साथ खरीदें iPhone 15, बैंक ऑफर, स्टोर डिस्काउंट के साथ इतनी कम हुई कीमत
Apple iPhone 15 on huge discount: iPhone 15 पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है. इस पर कई कैशबैक ऑफर्स हैं. आइए जानते हैं इस डील को कैसे क्रैक करें और 89,900 रुपये वाले फोन को कितने कम में खरीद सकते हैं.
Apple iPhone 15 on huge discount: क्या आप iPhone 15 खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं? अगर हां तो हम आपके लिए बेस्ट डील लेकर आए हैं. Apple iPhone 15 पर ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों पर तगड़े ऑफर मिल रहे हैं. इन ऑफर्स के साथ आप iPhone 15 काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं. इनमें एक्सचेंज ऑफर, कंपनी डिस्काउंट, बैंक ऑफर सब शामिल है. Unicorn स्टोर या फिर उसकी वेबसाइट से iPhone 15 का 256GB वेरिएंट खरीदेंगे तो और भी छूट मिलेगी. वहां स्टोर डिस्काउंट (कंपनी डिस्काउंट), बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. आइए जानते हैं इस डील को कैसे क्रैक करें और 89,900 रुपये वाले फोन को कितने कम में खरीद सकते हैं.
Unicorn स्टोर से खरीदने पर इतनी मिली छूट
अगर आप Unicorn स्टोर से iPhone 15 खरीदेंगे तो आपको स्टोर डिस्काउंट काफी अच्छा मिल जाएगा. (iPhone 15 on cheapest price) iPhone 15 के 256GB वेरिएंट की बात करें तो Unicorn Store इस पर 12.5% तक की छूट दे रहा है. साथ ही HDFC बैंक के क्रेडिट-डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 6,000 तक की छूट. इसके अलावा अगर आप अपना पुराना iPhone 12 (64GB) एक्सचेंज करेंगे तो उसकी वेल्यू लगी 10,000 और एक्सचेंज बोनस मिलेगा 4,000. नीचे देखिए कैलकुलेशन. ध्यान रहे, फोन की एक्सचेंज वेल्यू आपके पुराने फोन की कंडीशन के ऊपर लगेगी. अगर उसमें कोई डेमेज है तो उसकी वेल्यू घटकर की आपको बताई जाएगी.
कैलकुलेशन
- iPhone 15 256GB वेरिएंट की कीमत- 89,900
- स्टोर डिस्काउंट- 12.5% (₹11238)
- Effective Price: ₹78,662
- बैंक ऑफर- ₹6,000 कैशबैक (HDFC Bank)
- Effective Price: ₹72,662
- iPhone 12 (64GB) एक्सचेंज वेल्यू- ₹10,000
- Effective Price: ₹62,662
- एक्सचेंज बोनस- ₹4,000
- Effective Price: ₹58,662
इन सभी ऑफर्स के लगाने के बाद आपके फोन की कीमत रह जाती है 58,662 रुपये. बता दें, कंपनी का एक स्टोर ऑफर भी चल रहा है. यानी अगर आप इस फोन के साथ Tempered, MagSafe Back Cover, Power Bank लेना चाहते हैं तो वो पड़ेगा 3,500 रुपये का. इन सबके साथ इसकी कीमत हो जाएगी 62,162 रुपये.
ऑनलाइन मिल रहा है इतना फायदा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वहीं अगर आप इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन खरीदेंगे तो स्टोर डिस्काउंट इस पर 5% एक्स्ट्रा बढ़कर मिल रहा है. यानी 89,900 पर 13% लगाया जाएगा, तो 11687 रुपये घट जाएंगे.
कैलकुलेशन
- iPhone 15 256GB वेरिएंट की कीमत- 89,900
- स्टोर डिस्काउंट- 13% (₹11687)
- Effective Price: ₹78,213
- बैंक ऑफर- ₹6,000 कैशबैक (HDFC Bank)
- Effective Price: ₹72,213
- iPhone 12 (64GB) एक्सचेंज वेल्यू- ₹10,000
- Effective Price: ₹62,213
- एक्सचेंज बोनस- ₹4,000
- Effective Price: ₹58,213
iPhone 15 के टॉप 5 फीचर्स
- Dynamic Island फीचर
- 48MP मेन कैमरा
- A16 Bionic चिपसेट
- SOS और सैलेटलाइट कॉलिंग फीचर
- 3,349mAh बैटरी
02:01 PM IST