आईफोन की तरह ही काम करेगी एप्पल की सेल्फ ड्राइविंग Electric Car, मिलेगा Siri वॉइस कमांड कंट्रोल
Apple Electric Car: एप्पल ने अपनी पुरानी मूल पेटेंट फाइलिंग में से एक को एक ऐसी तकनीक पेश करने के लिए संशोधित किया है, जो एपल के सिरी वॉइस कमांड (Siri Voice Command) के साथ काम करेगी.
Apple Electric Car: दिग्गज कार निर्माता कंपनी एप्पल (Apple) अब जल्द ही अपनी सेल्फ ड्राइविंग इलेक्ट्रिक कार (Self Driving EV Car) पेश कर सकती है. इस पर फिलहाल कंपनी काम कर रही है. रिपोर्ट की मानें, तो इस प्रोजेक्ट का नाम टाइटन रखा गया है. हालांकि इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई हैं, लेकिन पेटेंटली एपल की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एप्पल ने अपनी पुरानी मूल पेटेंट फाइलिंग में से एक को एक ऐसी तकनीक पेश करने के लिए संशोधित किया है, जो एपल के सिरी वॉइस कमांड (Siri Voice Command) के साथ काम करेगी.
क्या होंगे एडवांस फीचर्स
- ये कार iPhone से कनेक्ट हो जाएगी
- इसे आईफोन में दिए गए सिरी वॉइस कमांड से चला सकेंगे
- ये कार एपल के सिरी वॉइस कमांड सिस्टम जैसे कई एडवांस फीचर्स से लैस होगी
- एपल की ये कार वॉइस कमांड सुनकर खुद ही पार्किंग करने में सक्षम होगी
- इसे सही स्थान पर लाने जैसे विभिन्न कार्यों को करने के लिए बनाया जाएगा
- इससे कार इस्तेमाल करने में काफी आसानी होगी
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
एपल की टेक्नॉलॉजी कार (Technology Car) की सेल्फ ड्राइविंग क्षमता को और बढ़ाएगी. इसमें आवाज से चलने वाला (वॉइस कमांड) सिस्टम सिरी काफी महत्वपूर्ण होगा.
Apple के पेटेंट से संकेत मिलता है कि कार को वॉइस कमांड के जरिए सिग्नल मिलेंगे. कमांड मिलने के बाद कार का सिस्टम ऑनबोर्ड कैमरों और सेंसर्स को सटीक लोकेशन का पता लगाने और वहां पहुंचने में सक्षम बनाती है.
2025 में लॉन्च होगी ये कार
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ये मूल पेटेंट 2019 में दायर किया गया था, लेकिन हाल ही में इसे काफी अपडेट किया गया है. यह भी दावा किया गया कि एपल ने अपने मूल पेटेंट फाइलिंग को पूरी तरह से खत्म कर दिया है और इसे नए के साथ बदल दिया है.
हालांकि Apple कार की लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं किया गया है. उम्मीद है कि यह कार 2025 में किसी समय भी लॉन्च हो सकती है. कुछ अन्य रिपोर्ट के मुताबिक एपल के इस कार प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए कुछ अलग-अलग कार कंपनियों के एक्सपर्ट्स को हायर किया गया है.
01:09 PM IST