सामान की सप्लाई में आएगी तेजी, Indian Railways और Amazon ने मिलाया हाथ
अमेजन इंडिया देश भर में रेल के माध्यम से सामान पहुंचाएगी.वह ‘कोविड-19 पार्सल स्पेशल ट्रेन’ का इस्तेमाल कर रही है.
रेलवे के नेटवर्क के साथ अमेजन इंडिया देश भर में अपने उत्पादों की सप्लाई कर सकेगी.
रेलवे के नेटवर्क के साथ अमेजन इंडिया देश भर में अपने उत्पादों की सप्लाई कर सकेगी.
ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अमेजन इंडिया (Amazon) ने कहा कि उसने भारतीय रेल (Indian Railways) के साथ अपनी साझेदारी को मजबूत की है और लॉकडाउन के बीच ग्राहकों तक तेजी से सामान पहुंचाने के लिए अपने ट्रांसपोर्टेशन को 55 रूट्स तक बढ़ा दिया है
पिछले साल अमेजन इंडिया (Amazon India) ने 13 रूट्स पर शहरों के बीच ई-कॉमर्स सामानों के लाने और ले जाने के लिए भारतीय रेल के साथ साझेदारी की थी और कोलकाता तथा मुंबई में ग्राहकों के लिए सामान लेने के केंद्र भी बनाए थे.
अमेजन इंडिया देश भर में रेल के माध्यम से सामान पहुंचाएगी और वह भारतीय रेल द्वारा शुरू की गई ‘कोविड-19 पार्सल स्पेशल ट्रेन’के 55 मार्गों का इस्तेमाल कर रही है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भारतीय रेल ने रेलवे बोर्ड और रेलवे के पश्चिमी, मध्य, उत्तरी, पूर्वी, दक्षिण मध्य, दक्षिणी, दक्षिण पूर्वी, उत्तर पूर्वी सीमा, उत्तर पश्चिमी और दक्षिण पश्चिमी जोन की मदद से लॉकडाउन के दौरान ट्रांसपोर्टेशन में मदद देने की शुरुआत की है.
रेलवे के नेटवर्क के साथ अमेजन इंडिया देश भर में अपने उत्पादों की सप्लाई कर सकेगी. इससे लोगों तक आवश्यक उत्पादों की सप्लाई में मदद मिलेगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
अमेजन इंडिया के निदेशक (अमेजन ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेज) अभिनव सिंह ने कहा कि कंपनी को विश्वास है कि वह अधिक स्पीड और क्षमता के साथ ग्राहक को सामान पहुंचा सकेगी.
09:46 PM IST