Google-Apple पर ही नहीं...Amazon पर भी आया Passkey फीचर- अब अकाउंट ऐसे रहेगा सुरक्षित
Amazon Passkey Feature: ग्राहक अब अपनी अमेजन सेटिंग्स में पासकी सेट कर सकते हैं, इससे उन्हें अपने डिवाइस को अनलॉक करने के लिए उपयोग किए जाने वाले उसी चेहरे, फिंगरप्रिंट या पिन का उपयोग करने की अनुमति मिलती है.
Amazon Passkey Feature: अमेजन ने एप्पल और गूगल की तरह ब्राउजर्स और मोबाइल शॉपिंग ऐप्स (आईओएस उपयोगकर्ताओं) के लिए पासकी फीचर रोलआउट कर दिया है. इससे ग्राहकों के लिए पासवर्ड रहित साइन-इन के साथ अपने अकाउंट तक पहुंचना आसान और सुरक्षित हो जाएगा. ग्राहक अब अपनी अमेजन सेटिंग्स में पासकी सेट कर सकते हैं, इससे उन्हें अपने डिवाइस को अनलॉक करने के लिए उपयोग किए जाने वाले उसी चेहरे, फिंगरप्रिंट या पिन का उपयोग करने की अनुमति मिलती है.
अमेजन में ई-कॉमर्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डेव ट्रेडवेल ने कहा, "यह ग्राहकों को उनके अमेजन अनुभव में एक साथ उपयोग में आसानी और सुरक्षा प्रदान करने के बारे में है." “हालांकि निकट भविष्य में भी पासवर्ड मौजूद रहेंगे, यह सही दिशा में एक रोमांचक कदम है. ट्रेडवेल ने कहा, हम इस नई प्रमाणीकरण पद्धति को जल्दी अपनाने से रोमांचित हैं, इससे अधिक सुरक्षित, पासवर्ड रहित इंटरनेट के लिए हमारे दृष्टिकोण को साकार करने में मदद मिलेगी.
हैकर्स से मिलेगा छुटकारा
ई-कॉमर्स दिग्गज ने सोमवार देर रात एक बयान में कहा कि ब्राउज़र का उपयोग करने वाले सभी अमेजन ग्राहकों के लिए पासकी समर्थन उपलब्ध है और इसे धीरे-धीरे आईओएस अमेजन शॉपिंग ऐप पर भी उपलब्ध कराया जा रहा है, साथ ही एंड्रॉइड अमेजन शॉपिंग ऐप पर भी जल्द ही समर्थन मिलने लगेगा. पासवर्ड के विपरीत, पासकी को लिखा या अनुमान नहीं लगाया जा सकता है, जिससे हैकर के साथ पासकी के आकस्मिक साझाकरण को रोकने में मदद मिलती है.
कैसे करेगा यूजर्स की मदद
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अमेजन ने कहा,“जब कोई ग्राहक अपने डिवाइस पर पासकी का उपयोग करता है, तो यह साबित होता है कि उनके पास उनका डिवाइस है और वे इसे अनलॉक करने में सक्षम हैं. ग्राहकों को अब अद्वितीय पासवर्ड याद रखने या नाम या जन्मदिन जैसे आसानी से अनुमान लगाने वाले पहचानकर्ताओं का उपयोग करने के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है.”
ग्राहक ऐप्स और साइटों में साइन इन करने के लिए पासकी का उपयोग उसी तरह कर सकता है, जैसे वे अपने डिवाइस को फिंगरप्रिंट, फेस स्कैन या लॉक स्क्रीन पिन के साथ अनलॉक करते हैं. कंपनी ने कहा कि पासवर्ड और टेक्स्ट संदेशों में वन-टाइम कोड की तुलना में पासकीज़ फ़िशिंग हमलों के प्रति कम संवेदनशील होते हैं, इससे वे अधिक सुरक्षित विकल्प बन जाते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:19 PM IST