Amazon Pay Later: अब ऐसे करें बिजली-पानी का पेमेंट, 60,000 तक की शॉपिंग भी होगी टेंशन फ्री
देशभर में हुए लॉकडाउन के बाद अगर आपके पास सामान खरीदने के लिए कैश की दिक्कत हैं तो आप बिल्कुल भी परेशान मत हों. अब आप बिना पैसों की चिंता करें अपने जरूरत के सभी सामान खरीद सकते हैं.
अमेजन लॉकडाउन में Amazon Pay Later सुविधा लेकर आ रहा है.
अमेजन लॉकडाउन में Amazon Pay Later सुविधा लेकर आ रहा है.
देशभर में हुए लॉकडाउन के बाद अगर आपके पास सामान खरीदने के लिए कैश की दिक्कत हैं तो आप बिल्कुल भी परेशान मत हों. अब आप बिना पैसों की चिंता करें अपने जरूरत के सभी सामान खरीद सकते हैं. अमेजन अपने ग्राहकों के लिए अमेजन पे लेटर (Aamzon Pay Later) की सुविधा लेकर आई है. पहले ये सुविधा कुछ खास ग्राहकों को मिलती है, लेकिन अब से कंपनी बड़े लेवल पर अपने ग्राहकों को ये खास सुविधा दे रही है.
Amazon Pay Later सुविधा
अमेजन लॉकडाउन में नया Amazon Pay Later सुविधा लेकर आ रहा है. इसके तहत कोई भी ग्राहक अमेजन से सामान खरीद सकता है और बाद में भुगतान की सुविधा ले सकता है. यही नहीं कंपनी आपको अपने टेलिफोन, बिजली व पानी जैसे अन्य बिल के भुगतान की भी सुविधा दे रहा है. अमेजन इस सुविधा के लिए 1.5 से 2 फीसदी तक का ब्याज वसूलेगा.
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
किस्तों में कर सकते हैं पेमेंट
ग्राहक अमेजन पे (Amazon pay) ऑप्शन पर जाएंगे. यहां आपको पे लेटर (Pay later) का ऑप्शन नजर आने लगेगा. इस सुविधा के तहत कोई भी ग्राहक 1 रुपए से 60 हजार रुपए तक का सामान यहां आराम से खरीद सकते है. कंपनी आपको इसका भुगतान अगले महीने या फिर 12 किस्तों में चुकाने की सुविधा दे रही है. बता दें इस ई-कॉमर्स वेबसाइट ने इस सर्विस के लिए कैपिटल फ्लोट (Amazon Partners with Capital Float) के साथ पार्टनरशिप में शुरू किया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कौन ले सकता है सर्विस का फायदा
- इस सुविधा का लाभ लेने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 23 साल है.
- आपके पास वेरिफाइड मोबाइल नंबर होना चाहिए.
- इसके अलावा वैलिड पर्मानेन्ट अकाउंट नंबर (PAN) होना अनिवार्य है.
- बैंक अकाउंट होना भी जरूरी है.
- इसके अलावा एड्रेस प्रुफ भी अनिवार्य है.
- इसमें आप इसमें आप ड्राइविंग लाइसें, वोटर आइडी कार्ड, आधार कार्ड, यूटिलिटी बिल्स या पासपोर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- इसके साथ ही ग्राहक की अच्छी क्रेडिट हिस्ट्री होना जरूरी है.
कैसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन-
इस सुविधा का लाभ आप केवल मोबाइल पर ही ले सकते हैं. आपको अपने मोबाइल में अमेजन शॉपिंग ऐप खोलकर नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉल कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
- सबसे पहले आपको 'अमेजन पे' पर जाना होगा.
- यहां आपको ‘Amazon Pay Later’ का ऑप्शन मिलेगा.
- इस ऑप्शन में जाकर आपको ‘Get Started’ पर क्लिक करना है.
- इसके बाद में रजिस्ट्रेशन पेज ओपन होगा.
- अब आपको ‘Activate in 60 seconds’ पर टैप करें. इससे केवाईसी प्रोसेस शुरू होगा.
- अगर आपने अमेजन पे पर पहले ही केवाईसी पूरा कर रखा है तो आपको इस प्रोसेस की कोई जरूरत नहीं होगी.
- अब आपको PAN के अंतिम 4 डिजिट एंटर करने होंगे.
- अगली स्क्रीन पर आपको क्रेडिट लिमिट दे दिया जाएगा.
- अब आप इसके जरिए शॉपिंग कर सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
लॉकडाउन की वजह से ज्यादातर ई-कॉमर्स कंपनियों पर बुरा प्रभाव पड़ा है. हाल ही में गृह मंत्रालय ने ई-कॉमर्स कंपनियों को सामान बेचने की अनुमति दे दी है. लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए इन कंपनियों के सिर्फ जरूरी उत्पाद बेचने की ही अनुमति है.
01:02 PM IST