ठंड की तैयारी अभी से! Gyser खरीदने का इससे अच्छा नहीं मिलेगा मौका- Amazon पर है जबरदस्त छूट
Amazon Great Indian Festival Sale: ठंड का सीजन आ रहा है. ऐसे में अगर आप गीजर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. Amazon Sale पर गीजर पर भारी छूट मिल रही है.
Amazon की Great Indian Festival Sale शुरू कर दी है. ये ई-कॉमर्स सेल 15 अक्टूबर यानी पहली नवरात्री तक चलेगी. ये अमेजन की सबसे बड़ी फेस्टिव सीजन सेल है, जिसमें कई कैटेगरी के प्रोडक्ट्स पर बंपर डील और डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है. इनमें मोबाइल एक्सेसरीज, होन अप्लायंसेस और इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स पर जबरदस्त छूट मिल रही है. लेकिन सर्दियां आ रही है ऐसे में आपको इसकी तैयारी कर लेनी चाहिए...यहां हम बात कर रहे हैं गीजर (Gyser on affordable price) की. ग्राहकों के लिए ये अच्छा मौका है कि वो गीजर को इस फेस्टिव सीजन सेल से सस्ते में खरीद सकते हैं.
Amazon Sale पर पाएं 27 से 45% तक की छूट
बता दें, सेल के दौरान आप हाई-टेक्नोलॉजी से लैस स्मार्ट गीजर को कम कीमत में खरीद सकते हैं. इन्हें आप अपनी आवाज से कंट्रोल करने के साथ-साथ Google Home और Alexa के साथ भी कंट्रोल कर सकते हैं. आइए जानते हैं किन स्मार्ट गीजर्स पर मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट
Crompton Solarium Qube Iot 25L Smart Storage Water Heater (Geyser)
Crompton Solarium Qube Iot 25L Smart Storage गीजर को ग्राहर अमेजन से 27% छूट के साथ 13,500 रुपये में खरीद सकते हैं. इस गीजर के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 25 लीटर वॉटर कैपेसिटी है. इस Alexa इनेबल गीजर को आप अपनी आवाज से कंट्रोल कर सकते हैं.
Panasonic 15 Ltr Duro Smart Geyser
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Panasonic 15 Ltr Duro स्मार्ट गीजर के 15 लीटर वेरिएंट को आप अमेजन से 40% डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. अगर आपके पास SBI का कार्ड है तो इस पर 5,000 तक की छूट पा सकते हैं. ये गीजह 5 स्टार रेटिंग के साथ आता है, जिसमें WiFi, Alexa और Ok Google का सपोर्ट मिलता है.
Racold Omnis WiFi 25L Vertical BEE 5 Star Storage Water Geyser
Racold Omnis गीजर को आप सेल के दौरान 43% डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. छूट के बाद इसकी कीमत 12,999 रुपये हो जाती है. बैंक कार्ड की मदद से आप इसे 5,000 रुपये में छूट के साथ खरीद सकते हैं. इसमें भी 5 स्टार रेटिंग मिलती है, जिसमें WiFi, Alexa और Ok Google का सपोर्ट मिलता है.
Havells Adonia i 25 Litre Smart Storage Water Heater
Havells के इस स्मार्ट गीजर को कस्टमर्स सेल के दौरान 48% डिस्काउंट के साथ 14,900 रुपये में खरीद सकते हैं. ई-कॉमर्स जाइंट इस गीजर पर 500 रुपये का कूपन भी दे रही है. साथ ही SBI कार्ड के जरिए इस पर 5000 रुपये तक का डिस्काउंट भी मिलेगा. इस गीजर में भी 25 लीटर कैपेसिटी, वॉइस कंट्रोल व वाई-फाई जैसे फीचर्स शामिल हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:22 PM IST