VI Airtel Prepaid Plans: 2,999 रुपए के रिचार्ज में सालभर चलेगा आपका मोबाइल, जानिए किस कंपनी में मिल रहे हैं क्या-क्या ऑफर
VI, Airtel Rs 2,999 Prepaid Plans सस्ता डाटा रोजमर्रा की एक अहम जरूरत बन गया है. यही कारण है कि टेलिकॉम कंपनियां भी ग्राहकों को लुभाने के लिए सस्ते डाटा पैक और प्रीपेड प्लान ला रही है. वोडाफोन आइडिया और एयरटेल 2,999 रुपए में सालाना प्रीपेड रिचार्ज की व्यवस्था दे रहे हैं. जानिए किस प्लान में मिल रही है क्या सुविधा.
Vodafone Idea, Airtel Prepaid Plans
Vodafone Idea, Airtel Prepaid Plans
Airtel, Vodafone Rs 2,999 Prepaid Plans: सस्ता मोबाइल डाटा आज रोजमर्रा की जरूरत का एक अहम हिस्सा बन गया है. वोडाफोन आइडिया, एयरटेल समेत कई कंपनियों ने 2,999 रुपए सालाना का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान के तहत आप अनलिमिटेड कॉल, एसएमएस और इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध है. इन प्लान से न आपको केवल सस्ता डाटा मिलेगा बल्कि आपको कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल सकते हैं. जानिए सालाना 2,999 रुपए के प्रीपेड रिचार्ज में क्या सुविधाएं दे रहे हैं एयरटेल और वोडाफोन.
वोडाफोन आइडिया का 2,999 रुपए का प्लान
वोडाफोन आइडिया (VI) का सालाना प्रीपेड प्लान 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 850 जीबी डाटा ऑफर किया गया है. इसके अलावा रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा भी मिलेगी. वहीं, आपको Binge All Night यानी आप बिना किसी अतिरिक्त लागत के रात 12 बजे से सुबह छह बजे तक इंटरनेट चला सकते हैं. इसके अलावा आपको वीआई मूवीज एंड टीवी क्लासिक जैसी सुविधाएं भी इस प्रीपेड प्लान के तहत मिलेगी. हालांकि, इस प्लान के तहत आपको कोई भी ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलेगा. 2,999 रुपए के अलावा वोडाफोन का सालाना 2,899 रुपए का प्रीपेड प्लान भी है. इसकी वैलिडिटी भी 365 जीबी है. इसमें प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा मिलेगा. इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस भी मिलेंगे.
एयरटेल के प्लान में मिलेगी ये सुविधाएं
एयरटेल ने भी 2,999 रुपए सालाना का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान में भी 365 दिन की वैलिडिटी है. इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलेगी. इसके अलावा ये प्लान कुल 730 जीबी डाटा दे रहा है. हालांकि, ये आपको एक साथ नहीं मिलेगा. आपको रोजाना दो जीबी डाटा ही मिलेगी. इसके अलावा रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा भी दी जाएगी. प्लान में किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलेगा. हालांकि, आपको फ्री हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक पर लगभग 100 रुपए का कैशबैक ऑफर है. आपको अपोलो 24*7 सर्कल बेनिफिट्स, Fastags पर 100 रुपए का कैशबैक भी मिलेगा. वहीं, आपको Wynk म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन भी इस प्लान में ऑफर किया गया है.
TRENDING NOW
एयरटेल ने साल 2022 में 519 रुपए और 779 रुपए वाले प्रीपेड प्लान लॉन्च किए थे. ये प्रीपेड प्लान्स 60 दिन और 90 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं. एयरटेल और वोडाफोन के 2,999 रुपए के प्लान में मिलने वाली सभी सुविधाओं की जानकारी लेने के बाद आप अपनी सहूलियत के हिसाब से अपना पसंदीदा नेटवर्क चुन सकते हैं.
01:42 PM IST