JIO को पीछे छोड़ इस मामले में आगे निकाली Airtel, Idea ने भी किया कमाल
डाउनलोड स्पीड की बात करें एयरटेल में 8.7Mbps की सबसे ज्यादा गति है. एयरटेल के बाद दूसरे नंबर है रिलायंस जियो. इसकी डाउनलोड स्पीड 6.3Mbps है. बाइल एनालिटिक्स कंपनी ओपनसिग्नल ने अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है.
4G मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए सबसे तेज डाउनलोड स्पीड के मामले में भारती एयरटेल अन्य तमाम नेटवर्क कंपनियों में से टॉप पर है.
4G मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए सबसे तेज डाउनलोड स्पीड के मामले में भारती एयरटेल अन्य तमाम नेटवर्क कंपनियों में से टॉप पर है.
4G मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए सबसे तेज डाउनलोड स्पीड के मामले में भारती एयरटेल अन्य तमाम नेटवर्क कंपनियों में से टॉप पर है. मोबाइल एनालिटिक्स कंपनी ओपनसिग्नल ने अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है. हालांकि 4जी नेटवर्क मुहैया कराने के मामले में रिलायंस जियो ने बाजी मारी है.
डाउनलोड स्पीड की बात करें एयरटेल में 8.7Mbps की सबसे ज्यादा गति है. एयरटेल के बाद दूसरे नंबर है रिलायंस जियो. इसकी डाउनलोड स्पीड 6.3Mbps है. तीसरे नंबर रहे वोडाफोन की डाउनलोड स्पीड 5.9Mbps रिकॉर्ड की गई है. इनके बाद आइडिया और सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल का नाम आता है. आइडिया की स्पीड 5.4Mbps और बीएसएनएल की सबसे कम 2.9Mbps डाउनलोड स्पीड दर्ज की गई है.
एयरेटल के स्कोर में सुधार
रिपोर्ट में कहा गया है कि एयरटेल का स्कोर पिछले छह महीने में 8.7 Mbps हो गया है, जो कि अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी रिलायंस जियो की तुलना में 2.3 Mbps तेज है. रिपोर्ट में कहा गया है कि एयरटेल के प्रभुत्व के बावजूद, भारत के सभी पांच मुख्य ऑपरेटरों ने अपने डाउनलोड स्पीड के स्कोर में सुधार किया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अपलोडिंग में Idea आगे
अपलोड स्पीड के मामले में आइडिया सबसे आगे है. आइडिया की अपलोडिंग स्पीड 3.0Mbps है. वोडाफोन 2.6Mbps की स्पीड के साथ दूसरे स्थान पर है. एयरटेल, रिलायंस जियो और बीएसएनएल को शेष तीसरे, चौथे और पांचवे स्थान पर जगह मिली है. एयरटेल की अपलोडिंग स्पीड 2.2Mbps, रिलायंस जियो की 1.9Mbps और बीएसएनएल की स्पीड 0.9Mbps दर्ज की गई है. अगर हम 4जी नेटवर्क की बात करें तो अपलोडिंग की यह स्पीड अच्छी नहीं मानी जाती है.
4जी नेटवर्क के मामले में जियो टॉप पर
दुनिया में किसी भी अन्य ऑपरेटर ने 4जी उपलब्धता के मामले में भारत में रिलायंस जियो की तुलना में अपने-अपने देश के स्तर पर बेहतर प्रदर्शन नहीं किया है. लंदन स्थित मोबाइल एनालिटिक्स कंपनी ओपनसिग्नल की एक नई रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. 'मोबाइल नेटवर्क एक्सपीरियंस' रिपोर्ट में कहा गया है कि जियो का स्कोर एक फीसदी बढ़कर 97.5 फीसदी तक पहुंच गया, जो लगभग छह महीने पहले 96.7 फीसदी था.
जी बिजनेस LIVE TV देखें
जियो का 97.5 फीसदी का 4जी उपलब्धता स्कोर सर्वाधिक है, जिसे हमने अपनी किसी भी रिपोर्ट में देश के स्तर पर दर्ज किया है. जियो की इतने कम समय में 97.5 फीसदी 4जी उपलब्धता तक पहुंचने की उपलब्धि वास्तव में आश्चर्यजनक है.
11:15 AM IST