आप भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं TikTok का ये वीडियो? सावधान! सरकार ने दी चेतावनी
इन दिनों TikTok पर एक स्कल ब्रेकर चैलेंज (Skull Breaker Challenge) वायरल हो रहा है जो आजकल काफी चर्चा में है और युवाओं को आकर्षित भी कर रहा है. आपको बता दे चैलेंज किसी की जान के लिए खतरनाक भी साबित हो सकता है.
सोशल मिडिया का ये नया ट्रेंड आपको ज़िदगी भर के लिए व्हीलचेयर पर बैठा सकता है.
सोशल मिडिया का ये नया ट्रेंड आपको ज़िदगी भर के लिए व्हीलचेयर पर बैठा सकता है.
इन दिनों TikTok पर एक स्कल ब्रेकर चैलेंज (Skull Breaker Challenge) वायरल हो रहा है जो आजकल काफी चर्चा में है और युवाओं को आकर्षित भी कर रहा है. आपको बता दे चैलेंज किसी की जान के लिए खतरनाक भी साबित हो सकता है. सोशल मिडिया का ये नया ट्रेंड आपको ज़िदगी भर के लिए व्हीलचेयर पर बैठा सकता है.
क्या है स्कल ब्रेकर चैलेंज ?
इस चैलेंज में तीन लोग एक लाइन में खड़े होते हैं. इसके बाद बीच वाले को उछलने के लिए कहा जाता है. बच्चे 2 सेकेंड के लिए उछलते हैं और दूसरे बच्चे उसके दायें-बाएं खड़े दोनों लोग उसकी टांग पर लात मारते हैं. इससे बीच वाले का बैलेंस बिगड़ने से वह पीछे की तरफ गिर जाता है. सिर के बल गिरने से कई लोग बेहोश हो गए तो किसी के सिर की हड्डियां भी टूट गईं. इस चैलेंज से पहुंचने वाले नुकसान के बाद भी लोग इसे काफी फोलो कर रहें हैं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
सरकार ने इस चैलेंज के चलते एक एडवाइजरी जारी की है जिसमें Ministry of Electronics and information Technology (MeitY) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स TikTok, यूट्यूब, ट्विटर और फेसबुक को स्कल-ब्रेकर चैलेंज के VIDEOS को हटाने के लिए कहा है जिससे की वो ज्यादा ना वायरल हो, दुनिया भर में इस चैलेंज के चलते लोगों को सिर पर काफी चोटें आई हैं।
यहां तक की डॉक्टरों ने भी लोगो को इस चैलेंज से ना करने की चेतावनी दी है. डॉक्टर्स का मानना है सिर के बल गिरने से चोट लग सकती है, जोड़ों में फ्रैक्चर हो सकता है और यहां तक कि आचनक गिरने पर इंसान की खोपड़ी भी टूट सकती है।
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
दुनियाभर में चल रहे इस चैलेंज को लेकर बच्चों के माता-पिता काफी चिंतित हैं। जिस तरह से दुनियाभर की सरकारों ने Blue Whale Challenge के लिए STRICT एक्शनस अपनाए थे ठीक उसी तरह इसके लिए भी सरकार सख्त कदम उठा रही है.
02:10 PM IST