पीएम मोदी की अपील: Aarogya Setu ऐप करें डाउनलोड, जानें क्या है इसके फायदे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 3 मई तक देश में लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया है. पीएम ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कई बातों का जिक्र किया. इनमें से एक आरोग्य सेतु ऐप भी है. पीएम ने देशवासियों से अपील की कि आरोग्य सेतु ऐप (Aarogya Setu App) को डाउनलोड करें. साथ ही दूसरों को भी डाउनलोड करने की सलाह दें.
इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर (Play Store) और ऐप स्टोर से फ्री डाउनलोड कर सकते हैं.
इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर (Play Store) और ऐप स्टोर से फ्री डाउनलोड कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 3 मई तक देश में लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया है. पीएम ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कई बातों का जिक्र किया. इनमें से एक आरोग्य सेतु ऐप भी है. पीएम ने देशवासियों से अपील की कि आरोग्य सेतु ऐप (Aarogya Setu App) को डाउनलोड करें. साथ ही दूसरों को भी डाउनलोड करने की सलाह दें.
कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को भांपने के लिए केंद्र सरकार ने एक मोबाइल ऐप तैयार किया है जो हमें समय-समय पर इस महामारी के खतरों के बारे अलर्ट करता रहेगा और बताएगा कि हम इससे सुरक्षित हैं या नहीं. इस ऐप में खास बात ये है कि ऐप लॉन्च होने के कुछ ही दिन के भीतर इस 1 करोड़ से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं.
Aarogya Setu ऐप को कैसे करें डाउनलोड
TRENDING NOW
इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर (Play Store) और ऐप स्टोर से फ्री डाउनलोड कर सकते हैं. ये ऐप 11 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है. इंस्टॉल करने के बाद इसे सेटअप करना आसान है. लोकेशन को Always On रखना है और Bluetooth को भी ओपन रखना है. रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस के लिए आपको फोन पर OTP भेजा जाएगा जिसे फिल करना होगा. अब अपनी पर्सनल डीटेल्स भरनी है. नाम, ऐड्रेस, एज, प्रोफेशन, ट्रैवल डीटेल्स इसके अलावा हेल्थ से जुड़े कुछ सवाल पूछे जाएंगे आपको यहां फिल करने होगें. अगर आप चाहें तो 20 सेकंड्स का सेल्फ असेसमेंट टेस्ट कर सकते हैं, लेकिन इसे बाद में भी किया जा सकता है.
ऐप बताएगी Covid-19 के लक्षण हैं या नहीं
इस ऐप में सेल्फ टेस्ट का ऑप्शन है जिसमें यूजर की हेल्थ इनफॉर्मेशन मांगी जाती है. अगर मांगे गए सवाल के जवाब के आधार पर ये ऐप ये बताता है कि आपको कोरोना के लक्षण हो सकते हैं. ऐसी स्थिति में ये ऐप सरकार के पास आपका डेटा भेजता है. इसके बाद हेल्थ मिनिस्ट्री की तरफ से आपके लिए आइसोलेशन प्रॉसेस शुरू किया जाएगा. इस ऐप को इस तरह से तैयार किया गया है कि अगर कोई Aarogya Setu ऐप यूजर्स आपके पास से गुजरता है और उसका COVID-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है या कोरोना के लक्षण हैं तो आपको इसकी जानकारी नोटिफिकेशन के जरिए दी जाएगी.
अगर आपको कोरोना के लक्षण हैं या टेस्ट पॉजिटिव पाए गए है तो ऐसे में अगले आरोग्य सेतु यूजर्स को अगाह किया जाएगा. ये ऐप आपको ये भी बताएगा कि आप जिस इलाके में हैं वो किस जोन में आता है. अगर आप हाई रिस्क एरिया में हैं तो भी ये ऐप आपको इस बात की जानकारी देगा. इतना ही नहीं आपको टेस्ट कराने के लिए कहा जाएगा. आप इस ऐप के जरिए ही टॉल फ्री नंबर 1075 पर कॉल करके टेस्ट के लिए अपॉइंटमेंट शेड्यूल कर सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
लॉकडाउन बढ़ाए जाने का ऐलान हो चुका है. पीएम मोदी ने अपने स्पीच में कहा है कि 3 मई तक देश भर में लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है. हालांकि 20 अप्रैल से जिन इलाकों में हॉट स्पॉट नहीं होगा उसे खोला जा सकता है.
01:27 PM IST