आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करते समय इन बातों का रखें ध्यान, साइबर दोस्त ने दी ये सलाह
कोरोना वायरस (coronavirus outbreak in India) महामारी covid 19 पर लगाम लगाने के लिए सरकार की ओर से सभी से आरोग्य सेतु ऐप (Aarogya Setu App) को डाउनलोड करने की अपील की जा रही है. लेकिन इस ऐप को डाउनलोड करने में कुछ बातों का ध्यान रखें नहीं तो आपके फोन को नुकसान पहुंचने सकता है. आपसे ठगी का प्रयास भी किया जा सकता है.
कोरोना वायरस (coronavirus outbreak in India) महामारी covid 19 पर लगाम लगाने के लिए सरकार की ओर से सभी से आरोग्य सेतु ऐप (Aarogya Setu App) को डाउनलोड करने की अपील की जा रही है. लेकिन इस ऐप को डाउनलोड करने में कुछ बातों का ध्यान रखें नहीं तो आपके फोन में दिक्कत आ सकती है. आपके बैंक खाते से पैसे भी गायब हो सकते हैं. ठग आरोग्य सेतु ऐप के फर्जी लिंक (fake app links) के जरिए लोगों से ठगी का प्रयास कर सकते हैं.
ऐप डाउनलोड करने के पहले इस बात का रखें ध्यान
गृह मंत्रालय की ओर से लांच किए गए ट्वीटर हैंडल @CyberDost के जरिए आम लोगों को आगाह किया गया है कि सोशल मीडिया या किसी अन्य सोर्स के भेजी गई फाइल के जरिए आरोग्य सेतु ऐप को इंस्टॉल करने का प्रयास न करें. इस तरह के किसी लिंक में कोई वायरस या मालवेयर हो सकता है. इससे आपके फोन को नुकसान पहुंच सकता है. साथ ही इस लिंक के जरिए आपके साथ ठगी का भी प्रयास हो सकता है. अगर आपको इस तरह का कोई लिंक मिलता है तो इसकी शिकायत तुरंत www.cybercrime.gov.in पर करें.
यहां से डाउनलोड करें ऐप
आरोग्य सेतु ऐप भारत सरकार का ऑफिसियल ऐप है. इसको गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से या एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इसके अलावा आप इस ऐप को भारत सरकार की ओर से जारी की गई वेबसाइट www.mygov.in के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Live TV यहां देखें
मोबाइल चोरी हो तो तुरंत करें ये काम
गृह मंत्रालय (Home Ministry) की ओर से आम लोगों की जागरूकता के लिए शुरू किए गए ट्विटर हैंडल (Tweeter handle) @CyberDost के जरिए बताया गया है कि अगर आपका मोबाइल खो जाए या चोरी हो जाए तो ऐसी दशा में सबसे पहले आप अपने उन सभी एकाउंटों का पासवर्ड तत्काल बदल दें जो उस मोबाइल में कॉन्फिगर्ड थे. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो कोई आपके बैंक खाते में जमा पैसों तक पहुंच सकता है.
08:30 AM IST