YES बैंक, विप्रो के रिजल्ट आने से पहले शेयर बाजार में मजबूती
यस बैंक (Yes Bank), विप्रो (Wipro) और माइंट ट्री (Mindtree) समेत कई बड़ी कंपनियों के परिणाम जारी होने से पहले बुधवार को देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मजबूती का रुख है.
प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 95.79 अंकों की मजबूती के साथ 39,226.83 पर कारोबार कर रहा था. (Reuters)
प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 95.79 अंकों की मजबूती के साथ 39,226.83 पर कारोबार कर रहा था. (Reuters)
यस बैंक (Yes Bank), विप्रो (Wipro) और माइंट ट्री (Mindtree) समेत कई बड़ी कंपनियों के परिणाम जारी होने से पहले बुधवार को देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मजबूती का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.20 बजे 95.79 अंकों की मजबूती के साथ 39,226.83 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 22.60 अंकों की बढ़त के साथ 11,685.20 पर कारोबार करते देखे गए.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 40.06 अंकों की मजबूती के साथ 39,171.10 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 8.15 अंकों की बढ़त के साथ 11,670.75 पर खुला.
इससे पहले मंगलवार को भी बाजार में तेजी रही. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 234.33 अंकों की तेजी के साथ 39,131.04 पर और निफ्टी 74.25 अंकों की तेजी के साथ 11,662.60 पर बंद हुआ था. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 65.15 अंकों की तेजी के साथ 38,961.86 पर खुला और 234.33 अंकों या 0.60 फीसदी तेजी के साथ 39,131.04 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 39,173.89 के ऊपरी स्तर व 38,845.27 के निचले स्तर को छुआ.
#AajKaHero | जानिए आज किन लेवल्स पर अनिल सिंघवी ने दी #Colgate फ्यूचर्स को बेचने की राय।@AnilSinghviZEE pic.twitter.com/4TSy1pqblS
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 17, 2019
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में तेजी रही. यस बैंक (11.48 फीसदी), टाटा मोटर्स (5.53 फीसदी), सन फार्मा (2.57 फीसदी), एनटीपीसी (2.46 फीसदी) व पॉवर ग्रिड (2.05 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - टीसीएस (1.86 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.35 फीसदी), एचसीएल टेक (0.71 फीसदी), टेक महिंद्रा (0.38 फीसदी) व कोटक बैंक (0.35 फीसदी).
बीएसई के मिडकैप व स्मालकैप सूचकांक में तेजी रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 99.22 अंकों की तेजी के साथ 14,565.01 पर व स्मालकैप सूचकांक 37.44 अंकों की तेजी के साथ 13,726.54 पर बंद हुआ.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 8.30 अंकों की मामूली तेजी के साथ 11,596.65 पर खुला और 74.25 अंकों या 0.64 फीसदी तेजी के साथ 11,662.60 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 11,670.05 के ऊपरी व 11,573.95 के निचले स्तर को छुआ.
10:34 AM IST