अनिल सिंघवी के साथ 6 मिडकैप शेयर पर लगा सकते हैं दांव, मिलेगा हाई रिटर्न, एक्सपर्ट ने दिए ये टारगेट
Midcap Stocks: मार्केट एक्सपर्ट ने Welspun India, KEC International, Blue Star, Graphite India, DCM Shriram और Hikal में खरीदारी की राय दी है.
Midcap Stocks: शेयर बाजार में निवेशक मोटी कमाई करने के लिए पैसा लगाता है, हालांकि पैसा लगाने से पहले शेयर बाजार की चाल को समझ लेना जरूरी है. दमदार कमाई के लिए सॉलिड शेयरों को चुनना जरूरी है. आज यानी शुक्रवार (25 मार्च) को शेयर बाजार ने फ्लैट शुरुआत की लेकिन बाद में यहां बिकवाली देखने को मिल रही है. ऐसे में किन शेयरों में पैसा लगाएं और कहां खरीदारी करें, इसका फैसला करना जरूरी है. शेयर बाजार की तेजी में भी 2 मार्केट एक्सपर्ट ने मिडकैप सेक्टर से दमदार शेयरों को खरीदारी के लिए चुना है. ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट निवेशकों के लिए इस सेक्टर से दमदार स्टॉक लेकर आए हैं. मार्केट के 2 एक्सपर्ट ने मिडकैप सेक्टर (Midcap Sector) से 6 दमदार स्टॉक्स को चुना है और वहां खरीदारी की सलाह दी है. मार्केट एक्सपर्ट ने Welspun India, KEC International, Blue Star, Graphite India, DCM Shriram और Hikal में खरीदारी की राय दी है. ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ खास बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट जय ठक्कर और अंबरीश बलिगा ने मिडकैप सेगमेंट से 6 शेयरों को खरीदारी के लिए चुना है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
अंबरीश बलिगा की पसंद
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लॉन्ग टर्म - Welspun India
लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने Welspun India को चुना है. कंपनी का अमेरिका और यूरोप में बड़ा मार्केट है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 144 रुपए का टारगेट दिया है. एक्सपर्ट का मानना है कि आने वाले समय में कंपनी के मार्जिन पर असर देखने को मिल सकता है.
पोजीशनल - KEC International
पोजीशनल टर्म के तौर पर एक्सपर्ट ने KEC International को खरीदारी के लिए चुना है. ये कंपनी करीब 100 देशों में बिजनेस करती है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 488 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है.
🔸📊शॉर्ट टर्म,पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा से 3 बेहतरीन #Midcap Picks
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 25, 2022
Short Term- Blue Star
Positional Term- KEC International
Long Term- Welspun India#ZeeBusiness LIVE👉 https://t.co/3ILYCxbcDT#SPLMidcapStocks @ambareeshbaliga @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/da6Yw3tyhj
शॉर्ट टर्म - Blue Star
शॉर्ट टर्म के तौर पर एक्सपर्ट ने Blue Star को खरीदारी के लिए चुना है. गर्मियों का सीजन शुरू हो चुका है, ऐसे में इस कंपनी के शेयर का भाव बढ़ सकता है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 1095 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है.
जय ठक्कर की पसंद
लॉन्ग टर्म - Graphite India
लॉन्ग टर्म के तौर पर एक्सपर्ट ने Graphite India को खरीदारी के लिए चुना है. एक्सपर्ट के मुताबिक यहां निवेशकों को रिस्क रिवॉर्ड अच्छा देखने को मिल सकता है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 850 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है और 395 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है.
🔸📊शॉर्ट टर्म,पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मारवाड़ी शेयर्स के जय ठक्कर से 3 बेहतरीन #Midcap Picks
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 25, 2022
Short Term- Hikal
Positional Term- DCM Shriram
Long Term- Graphite India#ZeeBusiness LIVE👉 https://t.co/3ILYCxbcDT#SPLMidcapStocks @JayThakkar22 @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/fyRQGjUeSe
पोजीशनल - DCM Shriram
पोजीशनल टर्म के तौर पर एक्सपर्ट ने DCM Shriram को खरीदारी के लिए चुना है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 1473 रुपए का टारगेट दिया है और 915 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है.
शॉर्ट टर्म - Hikal
शॉर्ट टर्म के तौर पर एक्सपर्ट ने Hikal को खरीदारी के लिए चुना है. यहां एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए 492 रुपए का टारगेट दिया है और 350 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:26 PM IST