सस्ते शेयर में निवेश से मिलेगा दमदार रिटर्न, अनिल सिंघवी को इन 4 वजहों से पसंद है ये कंपनी
Welspun Enterprises इंफ्रास्ट्रेक्चर सेक्टर में सबसे तेजी से बढ़ने वाली कंपनी है. यह कंपनी हाइब्रिड एन्युटी मॉडल पर काम करती है.
Welspun Enterprises का स्टॉक इस समय 93 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. कल तक यह 83 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
Welspun Enterprises का स्टॉक इस समय 93 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. कल तक यह 83 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
केंद्र सरकार 1 फरवरी के बजट (Budget 2020) पेश करने की तैयारी कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से बजट को लेकर सुझाव मांगे हैं. उधर, मार्केट एक्सपर्ट भी बजट को लेकर तैयारी में जुटे गए हैं. स्टॉक मार्केट (Stock market) एक्सपर्ट ऐसे स्टॉक में निवेश की सलाह दे रहे हैं, जिसका बजट पर सीधा-सीधा असर देखने को मिलेगा.
एक ऐसा ही स्टॉक ज़ी बिजनेस के एक्सपर्ट अपने दर्शकों/पाठकों के लिए आए हैं, जो बजट की घोषणाओं के साथ ही स्टॉक में मुनाफा दिखाई देगा, वह है इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की दिग्गज कंपनी वेलस्पन एंटरप्राइजेज (Welspun Enterprises). यह कंपनी इंफ्रास्ट्रेक्चर, पानी, सड़क और ऑयल-गैस प्रोजेक्ट्स पर काम करती है.
ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने इसे बजट की घोषणाओं का अध्ययन करते हुए अपना पसंदीदा शेयर बताया है.
TRENDING NOW
Welspun Enterprises इंफ्रास्ट्रेक्चर सेक्टर में सबसे तेजी से बढ़ने वाली कंपनी है. खासबात ये है कि यह कंपनी हाइब्रिड एन्युटी मॉडल पर काम करती है. हाइब्रिड एन्युटी मॉडल (HAM) के तहत सरकार काम शुरू करने के लिए डेवलपर को प्रोजेक्ट लागत की 40 फीसदी रकम उपलब्ध कराती है. HAM के लिए सभी बड़े स्टेकहोल्डर्स में पीपीपी एग्रीमेंट होता है. इसमें अथॉरिटी, कर्जदाता और डेवलपर शामिल होते हैं.
बजट के लिहाज से इस सस्ते वैल्युएशन वाले अच्छे Value Pick शेयर में करें निवेश, मिलेगा दमदार रिटर्न... अनिल सिंघवी को इन 4 वजहों से पसंद है ये कंपनी#ZeeMaalamaalWeekly @AnilSinghvi_ @AshishZBiz pic.twitter.com/wnvra4nYcw
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 8, 2020
मजबूत ऑर्डरबुक
Welspun Enterprises की ऑर्डर बुक बहुत मजबूत है. कंपनी की 5750 करोड़ी की ऑर्डर बुक है और 1240 करोड़ की मार्केट कैपिटल है. कंपनी के इन्वेस्टमेंट की वेल्यू करीब 868 करोड़ रुपये है. बुक वेल्यू शेयर प्राइज से ऊपर 98 रुपये की है. 92 फीसदी का डिविडेंट पेआउट रेश्यो है. कंपनी के पास 150 करोड़ रुपये की नकदी है.
मुनाफे की रफ्तार
Welspun Enterprises का मुनाफा भी लगातार बढ़ रहा है. वित्त वर्ष 2016 में कंपनी को महज 1 करोड़ का मुनाफा हुआ था, साल 2017 में यह मुनाफा 5 करोड़ा हुआ. साल 2016 में मुनाफा उछलकर 69 करोड़ पर जा पहुंचा और 2019 में यह मुनाफा पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ता हुआ 127 करोड़ पर जा पहुंचा.
मजबूती के ट्रिगर
- कंपनी हाइब्रिड एन्युटी मॉडल (HAM) प्रोजेक्ट्स पर फोकस करती है
- HAM प्रोजेक्ट में वर्किंग कैपिटल की जरूरत कम होती है.
- सरकार की योजना 'हर नल से जल' से बड़े ऑर्डर मिलने की संभावना
- दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे 30 महीने का प्रोजेक्ट था, केवल 19 महीने में पूरा किया.
- एनएचएआई ने अवॉर्ड में 27 करोड़ का बोनस दिया है. फास्टर एक्जीक्यूशन के लिए.
- बीते 5 सालों में कंपनी को काफी ज्यादा और तेजी से ऑर्डर मिले हैं.
- कंपनी का मुनाफा पिछले 10 सालों में 19 फीसदी सीजीएआर से बढ़ा है.
- कंपनी की अदानी वेलस्पन एक्सप्लोरेशन में 35 फीसदी की हिस्सेदारी है.
- 5 ऑयल ब्लॉक में तेल की खोजबीन का काम कर रही है.
अनिल सिंघवी की पंसद
- बजट को देखते हुए यह शेयर मुनाफा देने वाला साबित होगा.
- बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर, रोड और पानी शब्द बार-बार सुनने को मिलेंगे.
- यह कंपनी इन तीनों ही सेक्टर में जबरदस्त तरीके से काम कर रही है.
- Welspun Enterprises की ऑर्डर बुक बहुत ही मजबूत है.
- अगले 3 सालों तक के लिए 5000 करोड़ की ऑर्डर बुक है.
- सब्सिडरी कंपनी में जबरदस्त वेल्यू है.
- कंपनी की बैलेंस शीट में 400 करोड़ रुपये का कैश है.
- मजबूत बैलेंसशीट वाली कंपनियां ही लंबे समय तक चल पाएंगी.
- जबकि आज की तारीख में तमाम इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी भारी कर्ज में हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
शेयर में 12 फीसदी का उछाल
Welspun Enterprises का स्टॉक इस समय 93 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. कल तक यह 83 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि इसमें निवेश का यह सही समय है. क्योंकि अब यह लगातार आगे बढ़ेगा.
03:08 PM IST