मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने Wealth Creation के लिए United Spirits को चुना, जानें 3 साल के लिए क्या टारगेट दिया है
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने अगले 3 सालों में Wealth Creation के लिए एल्कोहॉलिक वेबरेज कंपनी United Spirits को चुना है. यह वर्तमान स्तर से डबल हो सकता है. कंपनी का कर्ज 82 फीसदी घटा है. सरकार की बदलती नीतियों से कंपनी को फायदा मिलेगा.
Wealth Creation Stocks: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का मानना है कि अगले 1-3 साल में एल्कोहॉलिक वेबरेज कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स (United Spirits) की मदद से वेल्थ बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि बीते पांच सालों से यह स्टॉक 750-800 रुपए के दायरे में रहा. अब वक्त आ गया है कि इसमें एक नई तेजी की शुरुआत होगी. सरकार की पॉलिसी में बदलाव आ रहा है. कंपनी का फाइनेंशियल मजबूत है. कर्ज में भारी गिरावट आई है. रेवेन्यू में उछाल आया है. इसके अलावा इंडियन कल्चरल चेंज से कंपनी को जबरदस्त फायदा मिलेगा.
770 रुपए पर है यह स्टॉक
United Spirits का शेयर दोपहर 2.30 बजे करीब एक फीसदी की गिरावट के साथ 770 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा था. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 952 रुपए और न्यूनतम स्तर 712 रुपए का है. कंपनी का मार्केट कैप 56000 करोड़ रुपए के करीब है. एक साल में इस स्टॉक में करीब 15 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि तीन साल का रिटर्न केवल 72 फीसदी है.
सरकार कंट्रोल घटा रही है
अनिल सिंघवी ने कहा कि अब तक सरकार ने लीकर सेक्टर की कंपनियों को पूरी तरह अपने कंट्रोल में रखा था. पॉलिसी में बदलाव के कारण इसमें धीरे-धीरे खुलापन आ रहा है. समाज की सोच भी लीकर को लेकर बदल रही है. ऐसे में आने वाले समय में लीकर प्रोडक्ट्स FMCG कैटिगरी के अंतर्गत आ जाएंगे. सरकार कई देशों के साथ FTA यानी फ्री ट्रेड अग्रीमेंट कर रही है. इसका फायदा भी United Spirits को मिलेगा.
⚡️Wealth Creation के लिए अनिल सिंघवी को पसंद- United Spirits✅
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 23, 2023
🟢5 साल की सुस्ती के बाद अब चलेगा शेयर...
💸3 साल तक में निवेश से बनेगी दमदार वेल्थ, क्या रखें टारगेट्स? जानिए @AnilSinghvi_ से...#ZeeWealthCreation #StockstoInvest #UnitedSpirits #Liquor pic.twitter.com/nKENQM96TA
United Spirits को कीमत में बढ़ोतरी का मिलेगा लाभ
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
United Spirits का मालिकाना हक अब दुनिया की दिग्गज लीकर कंपनी डियाजियो के पास है. उसके एक्सपर्टीज का फायदा कंपनी को भी मिलेगा. कंपनी के मैनेजमेंट में भी कई तरह के बदलाव हुए हैं. अब इसका असर दिखने वाला है. इनके प्रोडक्ट्स के दाम राज्य सरकारें तय करती हैं. कीमत में बढ़ोतरी की शुरुआत हो चुकी है, जिससे कंपनी को फायदा होगा.
1500 रुपए तक जा सकता है United Spirits का शेयर
बीते पांच सालों में यह स्टॉक 750-800 रुपए के दायरे में रहा. इन पांच सालों में कंपनी का कर्ज 3100 करोड़ रुपए से घटकर 550 करोड़ रुपए पर आ गया है. कर्ज 82 फीसदी घटा दिया गया है. कंपनी का रेवेन्यू और मुनाफा भी काफी बढ़ा है. अनिल सिंघवी ने कहा कि 740-760 रुपए के दायरे में स्टॉक को खरीदें. अगले 1-3 साल के लिए इस स्टॉक का टारगेट 1000/1250/1500 रुपए का दिया गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:15 PM IST