Wealth Creation Day: 2020 के बॉटम से अनिल सिंघवी ने ली ये सीख, दोबारा ऐसा होने पर क्या करें निवेशक
Wealth Creation Day: अनिल सिंघवी ने निवेशकों को बताया है कि अगर ऐसा बॉटम दोबारा शेयर बाजार में बनता है तो क्या करना चाहिए.
Wealth Creation Day: आज ज़ी बिजनेस वेल्थ क्रिएशन डे मना रहा है. बता दें कि आज ही के दिन 2 साल पहले यानी 24 मार्च 2020 को शेयर बाजार ने अपना बॉटम छुआ था. निफ्टी ने अपना सबसे खराब इंट्राडे 7,511 का लेवल छुआ था. लेकिन उस समय बाजार में गिरावट को देखते हुए ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने निवेशकों को वेल्थ क्रिएशन पर स्ट्रैटेजी समझाई थी और बताया कि इस भारी गिरावट में भी बाजार में पैसा कैसे कमाया जा सकता है. आज 2 साल पूरे होने के बाद ज़ी बिजनेस पर इस दिन को वेल्थ क्रिएशन डे के तौर पर मनाया जा रहा है. इस पर अनिल सिंघवी ने निवेशकों को बताया है कि अगर ऐसा बॉटम दोबारा शेयर बाजार में बनता है तो क्या करना चाहिए.
अनिल सिंघवी ने क्या रखी थी स्ट्रैटेजी?
24 मार्च के दिन शेयर बाजार ने अपना बॉटम छुआ था, तो उस समय अनिल सिंघवी ने निवेशकों को यही सलाह दी थी कि इस समय निवेशकों (investors) को ज्यादा पैसा लगाना है. अनिल सिंघवी ने निवेशकों को पैसा लगाने की सलाह दी थी और कहा था कि अपने कुल निवेश का 40 फीसदी हिस्सा 24 मार्च 2020 के दिन लगाना है, जब शेयर बाजार ने अपना बॉटम छुआ था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अनिल सिंघवी ने बताया कि जब निफ्टी ने 8500 का लेवल छुआ तो वहां से उन्होंने निवेशकों को पैसा लगाने की सलाह दी. अनिल सिंघवी ने बताया कि उस समय बाजार से क्या सीखा और क्या अच्छा नहीं किया, इसके बारे में निवेशकों को जानकारी दी.
⚡️💸#WealthCreationDay
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 24, 2022
मार्च 2020 के बॉटम में अनिल सिंघवी ने क्या रखी थी स्ट्रैटेजी?
अनिल सिंघवी ने बाजार के बॉटम से क्या नया सीखा?
नया बॉटम बने तो निवेशक क्या करें?
जानिए अनिल सिंघवी से...#ZeeBusiness LIVE👉 https://t.co/3ILYCxtlS1#AnilSinghvi @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/WxDHzQKxD0
अनिल सिंघवी ने बताई अपनी सीख
बाजार के बॉटम में पैसा लगाने के बाद अनिल सिंघवी ने निवेशकों को बताया कि उन्होंने एग्जिट जल्दी कर लिया था. उन्होंने बताया कि 10200-10400 के लेवल पर आने के बाद वहां से एग्जिट हो गए थे. उन्होंने बताया कि इतनी तेज अपसाइड की उन्हें भी उम्मीद नहीं थी.
10 गुना भी हो सकता है शेयर का भाव- सिंघवी
अनिल सिंघवी ने निवेशकों को सलाह दी कई बार निवेशक शेयर के भाव के दोगुने होने के बाद वहां प्रॉफिट बुक कर लेते हैं. अनिल सिंघवी ने कहा कि शेयर का भाव अगर दोगुना हुआ है तो दस गुना भी होगा. बाजार के बॉटम से अनिल सिंघवी ने यही सीख ली कि जब बाजार में ऐसा फॉल आता है तो पैसा बड़ा बनाना है.
03:14 PM IST