Expert Stocks:विकास सेठी के सदाबहार शेयरों से मिलेगा बंपर रिटर्न, जानिए शॉर्ट टर्म के लिए क्या है टारगेट?
विकास सेठी के मुताबिक कैश मार्केट में Poonawalla Fincorp पसंद है. दूसरा शेयर FnO से बैंकिंग सेक्टर का शेयर होगा
शानदार शुरुआत के बावजूद शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है. निफ्टी 18000 के अहम लेवल से नीचे ट्रेड कर रहा है. निफ्टी बैंक भी रिकॉर्ड स्तर को छूकर सपाट कारोबार कर रहा है. बाजार में फार्मा और IT शेयरों में बिकवाली के चलते कमजोरी है. ऐसे में निवेशकों को किन शेयरों में मिलेगा दमदार रिटर्न. ऐसे में हम आपके लिए लाएं हैं सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी के दो सदाबहाक शेयर जिनसे आपको मिलेगा मजबूत रिटर्न.
Poonawalla Fincorp के फंडामेंटल काफी मजबूत
विकास सेठी के मुताबिक कैश मार्केट में Poonawalla Fincorp पसंद है. NBFC सेक्टर में काफी दमदार कंपनी है. कंपनी का फोकस रिटेल कारोबार पर, जिसमें अफोर्डेबल हाउसिंग सेगमेंट शामिल है. इसके अलावा बिजनेस लोन, लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी सेगमेंट में भी कारोबार है. साथ ही सप्लाई चेन फाइनेंस, मशीनरी फाइनेंस का भी कारोबार करती है. अदार पूनावाल के प्रोमोटर बनने से कंपनी की स्थिति काफी मजबूत हुई है. कंपनी के कॉस्ट ऑफ फंड में कमी देखने को मिली है. जून तिमाही में मुनाफा भी बढ़कर 140 करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है. एसेट क्वालिटी भी सुधरी है और NPA में गिरावट देखने को मिली. FII और DII भी कंपनी पर काफी बुलिश हैं. कुल मिलाकर शेयर पर खरीदारी की राय है. शेयर पर लक्ष्य निकट अवधि के लिए 325 रुपए और स्टॉप लॉस 305 रुपए का है.
📊⚡️विकास सेठी ने आज कैश मार्केट से Poonawalla Fincorp और FnO से Federal Bank Fut में क्यों दी खरीदारी की राय?
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 15, 2022
जानिए इस वीडियो में.. @vikassethi_SF | #StocksInFocus | #StocksToBuy pic.twitter.com/jnPLhA3CX8
FnO में फेडरल बैंक पसंद
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दूसरा शेयर FnO से बैंकिंग सेक्टर का शेयर होगा. क्योंकि बैंक निफ्टी लाइफ हाई पर ट्रेड कर रहा है. ऐसे में सेक्टर में Federal Bank का शेयर पसंद है. बैंक का फंडामेंटल काफी अच्छा है. जून तिमाही के नतीजों में शानदार सुधार देखने को मिला है. कंपनी में राकेश झुनझुनवाला की फैमिली भी 3.7 फीसदी हिस्सेदारी रखती है. इसके अलावा अच्छी खबरों से भी शेयर काफी पसंद आ रहा है. फेडरल बैंक Fut पर खरीदारी की राय होगी. शेयर शॉर्ट टर्म में 130 रुपए तक जा सकता है, इसके लिए 118 रुपए का स्टॉप लॉस लगाएं.
03:28 PM IST