Expert Stocks: विकास सेठी की कैश मार्केट से दो शानदार स्टॉक पिक, मिलेंगे बंपर रिटर्न
निफ्टी में HUL करीब 3 फीसदी की उछाल के साथ टॉप गेनर है. इसके अलावा मारुति और आयशर मोटर में भी 2-2 फीसदी की तेजी है.
शेयर बाजार में निचले स्तरों से शानदार रिकवरी देखने को मिल रही है. दिन के सबसे निचले स्तर से निफ्टी करीब 150 अंक और सेंसेक्स 500 अंक रिकवरी किया. बाजार की रिकवरी में सबसे ज्यादा खरीदारी FMCG और ऑटो शेयरों में है. निफ्टी में HUL करीब 3 फीसदी की उछाल के साथ टॉप गेनर है. इसके अलावा मारुति और आयशर मोटर में भी 2-2 फीसदी की तेजी है. उतार-चढ़ाव भरे बाजार में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी कैश मार्केट के दो शेयरों पर बुलिश हैं.
कैश मार्केट से Sutlej Textiles पर बुलिश
विकास सेठी ने कहा कि कैश मार्केट से Sutlej Textiles पर खरीदारी की राय है. शेयर पर शॉर्ट टर्म का टार्गेट 85 रुपए और स्टॉप लॉस 69 रुपए का है. यह कंपनी डॉ के के बिरला द्वारा प्रोमोटेड है. टेक्सटाइल, कॉटन यार्न और होम टेक्सटाइल सेगमेंट में कारोबार है. रेमंड, सियाराम, एरो, आदित्य बिरला फैशन, डोनियर के साथ-साथ कई इंटरनेशनल ब्रांड कंपनी के बड़े ग्राहक हैं. कंपनी के पास मजबूत ऑर्डरबुक है. साथ ही शेयर वैल्युएशन के लिहाज से काफी सस्ता है. शेयर का मार्केट कैप 1180 करोड़ रुपए है. कंपनी ने जून तिमाही में काफी शानदार नतीजे जारी किए, जिसमें 45 करोड़ रुपए PAT रहा. कुल मिलाकर शेयर में तेजी की पूरी संभावना है.
📊⚡️विकास सेठी ने आज कैश मार्केट से Sutlej Textiles and Industries Ltd और Latent View Analytics में क्यों दी खरीदारी की राय?
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 22, 2022
जानिए इस वीडियो में.. @vikassethi_SF | #StocksInFocus | #StocksToBuy
देखिए #ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/RnRlm4ynWe pic.twitter.com/lRxgFVyswI
Latent View पर 400 रुपए का टार्गेट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने कैश मार्केट से ही दूसरा शेयर दिया, जोकि Latent View Analytics है. डेटा इंजीनियरिंग, डेटा कंसल्टेंट और डेटा एनलिसिस के कारोबार में है. भारत में इस तरह कुछ ही कंपनियां हैं. कंपनी का कारोबार रिटेल, BFSI और टेक्नोलॉजी सेगमेंट में है. दुनियाभर में कंपनी की 30 क्लाइंट्स है, जोकि फॉर्च्युन 500 कंपनियों में शामिल है. मजबूत फंडामेंटल्स, पिछले 3 साल में PAT का CAGR जोरदार रहा है. कंपनी का IPO 300 गुना से ज्यादा भरा था, जो भारत में किसी भी पब्लिक इश्यू को मिलने वाले रिस्पांस से कहीं ज्यादा है. कुल मिलाकर शेयर पर खरीदारी की राय है. शेयर पर शॉर्ट टार्गेट 400 रुपए का है. स्टॉप लॉस 375 रुपए का है.
WATCH: स्टॉक मार्केट में क्या होते हैं BLUE BONDS?
08:15 PM IST