विजय शेखर शर्मा को एकबार फिर Paytm की कमान, पांच सालों तक बने रहेंगे CEO, 99.67% शेयर होल्डर्स ने जताया भरोसा
Vijay Shekhar Sharma: विजय शेखर शर्मा को एकबार फिर से पेटीएम का मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ नियुक्त किया गया है. वे अगले पांच सालों तक इस पद पर बने रहेंगे. एनुअल जनरल मीटिंग में 99.67 शेयरधारकों ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी है.
फाइल फोटो PTI.
फाइल फोटो PTI.
Vijay Shekhar Sharma: एकबार फिर से विजय शेखर शर्मा को पेटीएम का सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया है. पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस की एनुअल जनरल मीटिंग में 99.67 शेयरधारकों ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी है. सिर्फ 0.33 फीसदी शेयरधारकों ने प्रस्ताव के खिलाफ वोट किया. विजय शेखर शर्मा अगले पांच सालों तक इस पद पर बने रहेंगे. बता दें कि फरवरी 2022 में SEBI ने कहा कि भारतीय कंपनियां स्वैच्छिक आधार पर चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर एंड सीईओ का पद अलग-अलग कर सकती हैं.
पेटीएम के 22वें एनुअल जनरल मीटिंग में कुल सात रिजॉल्यूशन पास किए गए. एक प्रस्ताव अगले तीन सालों के लिए विजय शेखर शर्मा की सैलरी से भी संबंधित था. मधुर देवड़ा को कंपनी का चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर और रवि चंद्रा को डायरेक्टर के पद पर रिटेन किया गया है.
Thank you to our shareholders for a heartening response to our first AGM as a listed company. With overwhelming support, our MD & CEO Vijay Shekhar Sharma will continue to lead and guide us. All resolutions from our 22nd AGM have been duly passed.https://t.co/tQmlxphHoy
— Paytm (@Paytm) August 21, 2022
CFO मधुर देवड़ा को भी रिटेन किया गया
हालांकि निवेशक सलाहकार फर्म IIAS ने इस पद पर शर्मा की दोबारा नियुक्ति के खिलाफ अनुशंसा की थी. इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर एडवाइजरी सर्विसेज ने कहा था कि शर्मा ने कंपनी को लाभदायक बनाने के लिए अतीत में कई वादे किए थे, लेकिन ये वादे पूरे नहीं हुए. शेयरधारकों ने शर्मा के साथ ही पेटीएम के अध्यक्ष और समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी मधुर देवड़ा के वेतन पैकेज को भी मंजूरी दी. लगभग 94.48 फीसदी शेयरधारकों ने शर्मा के पारिश्रमिक के पक्ष में मतदान किया और 5.52 फीसदी ने इसका विरोध किया. देवड़ा के पारिश्रमिक को मंजूरी देने के प्रस्ताव के मामले में भी ऐसा ही समर्थन देखने को मिला.
लिस्टिंग के बाद पहली AGM बैठक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस बैठक के पूरा होने के बाद पेटीएम की तरफ से ट्वीट कर कहा गया कि लिस्टिंग के बाद यह कंपनी की पहली एनुअल जनरल मीटिंग थी. वैसे यह कंपनी की 22वीं एजीएम मीटिंग थी. बैठक में एकबार फिर से विजय शेखर शर्मा को कंपनी की अगुवाई की जम्मेदारी मिली है.
07:43 PM IST