दिग्गज निवेशक Vijay Kedia ने इस मल्टीबैगर स्टॉक में बढ़ाई हिस्सेदारी, एक साल में 126% दिया रिटर्न
Vijay Kedia portfolio: जून 2022 तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक, केडिया ने इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट कंपनी में 0.7 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाई है. कंपनी में उनकी हिस्सेदारी बढ़कर 1.85 फीसदी हो गई है.
Vijay Kedia portfolio: इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट कंपनी Elecon Engineering के शेयर में सोमवार (18 जुलाई 2022) को 3 फीसदी से ज्यादा का उछाल है. दिग्गज निवेश विजय केडिया (Vijay Kedia) ने इस कंपनी के शेयर में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. केडिया ने Elecon Engineering में अपनी हिस्सेदारी करीब 0.7 फीसदी बढ़ाई है. BSE शेयरहोल्डिंग पैटर्न के आंकड़ों के मुताबिक, केडिया के पास अब कंपनी के 20,75,000 इक्विटी शेयर हैं, जो कंपनी में 1.85 फीसदी बनती है. मार्च 2022 तक Elecon Engineering में उनके पास 13,39,713 शेयर या 1.19 फीसदी हिस्सेदारी थी.
एक साल में 126 फीसदी बढ़ा शेयर
स्टॉक एनालिसिस वेबसाइट trendlyne.com के अनुसार, 18 जुलाई 2022 को Elecon Engineering में केडिया के पास 630.02 करोड़ रुपए के शेयर थे. पिछले एक साल में स्टॉक 126 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. इस दौरान बेंचमार्क सेंसेक्स 3 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है, जबकि स्टॉक ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. सोमवार को NSE पर शेयर 3.03 फीसदी उछलकर 319.60 रुपए पर बंद हुआ.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
3 फीसदी चढ़कर बंद हुआ शेयर
सोमवार को NSE पर शेयर 3.03 फीसदी उछलकर 319.60 रुपए पर बंद हुआ. स्टॉक का 52 हफ्ते का हाई 325.05 रुपए है, जो 12 जून 2022 को हासिल हुआ था, जबकि 24 फरवरी 2022 को स्टॉक 52 हफ्ते का निचले स्तर 129.3 रुपए को छुआ था. कंपनी का मार्केट कैप 3,584.79 करोड़ रुपए है.
कंपनी वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही के नतीजे जारी जल्द जारी करेगी. कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स 21 जुलाई 2022 को पहली तिमाही में के नतीजे जारी करेंगे.
केडिया ने इस कंपनी भी बढ़ाई हिस्सेदारी
Elecon Engineering के अलावा, केडिया ने वैभव ग्लोबल (Vaibhav Global) में अपनी हिस्सेदारी 0.1 फीसदी बढ़ाकर 2 फीसदी कर ली. BSE पर कंपनी के शेयर होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, उनके पास कंपनी के कुल 3,200,000 इक्विटी शेयर हैं.
.
05:16 PM IST