शेयर बाजार में छाए UP के निवेशक, मई में स्मॉल इनवेस्टर्स ने किया कमाल; महाराष्ट्र को भी छोड़ दिया पीछे
शेयर बाजार को लेकर तेजी जागरुकता बढ़ी है. इसकी वजह धमाकेदार रिटर्न है, जोकि हालिया सालों में काफी जबरदस्त रहा. यही कारण है कि बाजार में निवेशकों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है.
शेयर बाजार को लेकर तेजी जागरुकता बढ़ी है. इसकी वजह धमाकेदार रिटर्न है, जोकि हालिया सालों में काफी जबरदस्त रहा. यही कारण है कि बाजार में निवेशकों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है. डिपॉजिटिरी आंकड़ों के मुताबिक डीमैट अकाउंट का आंकड़ा 12 करोड़ के पास पहुंच गया है. ताजा अपडेट के मुताबिक उत्तर प्रदेश ने निवेशकों की संख्या के मामले में कमाल कर दिया है.
UP से जुड़े सवा लाख नए निवेशक
डीमैट खातों की कुल संख्या में UP के लोगों की हिस्सेदारी बढ़ी है. अप्रैल आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में इक्विटी ट्रेंड की वजह से 1.26 लाख नए निवेश जुड़े. यह आंकड़ा महाराष्ट्र के मुकाबले ज्यादा है. क्योंकि अप्रैल में महाराष्ट्र से 1.18 लाख नए निवेशक ही जुड़े. UP के निवेशकों की संख्या में ज्यादातर छोटे निवेशक हैं. यानी महाराष्ट्र के मुकाबले उत्तर प्रदेश से 7 फीसदी ज्यादा नए निवेशक जुड़े.
टर्नओवर में मुंबई टॉप पर है
हालांकि, शेयर बाजार में कुल निवेशकों की संख्या में महाराष्ट्र अभी भी सबसे आगे है. SEBI के आंकड़ों के मुताबिक कैश मार्केट टर्नओवर के मामले में आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले शहर मुंबई की हिस्सेदारी 64% है. इसके बाद अहमदाबाद कि 14% और राजकोट की 3.10% है.
नए डीमैट रजिस्ट्रेशन घटे
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नए डीमैट रजिस्ट्रेशन अप्रैल में 20 फीसदी कम हुए, जोकि 8 लाख ही रहे. नए डीमैट रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा नवंबर, 2020 के बाद सबसे कम है. मासिक आधार पर महाराष्ट्र में नए डीमैट रजिस्ट्रेशन करीब 22 फीसदी घटे. मई में कुल 21 लाख नए डीमैट खाते दो डिपॉजिटरीज CDSL और NSDL के पास खुले.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:23 PM IST