Stock Market: आज इन शेयरों में दिखेगा दम, निवेशकों को ऐसे शेयरों के लिए है खास सलाह
Stock Market: निवेशकों को एनटीपीसी, टाटा पावर और अदानी पावर जैसी कंपनियों पर नजर रखने की सलाह है. इसके अलावा बजाज ऑटो पर भी फोकस रहेगा. कंपनी ने यूके की मोटरसाइकिल ब्रांड ट्रायंफ मोटरसाइकिल से करार किया है.
पावर जेनरेशन कंपनियों के लिए राहत की खबर आई है. (रॉयटर्स)
पावर जेनरेशन कंपनियों के लिए राहत की खबर आई है. (रॉयटर्स)
शेयर बाजार में इस महीने के पहले हफ्ते में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे. आज पहले दिन कुछ ऐसे शेयर हैं जिनपर ज्यादा दमखम देखने को मिल सकता है. जिन शेयरों पर आज खास नजर होगी उसमें एक शेयर है यूपीएल. कल दो शेयर पर एक शेयर की एक्स डेट है. इसकी 3 जुलाई को बोनस इश्यू की रिकॉर्ड डेट है. यानी 3 जुलाई को अगर ये शेयर आपके खाते में होंगे तो आप बोनस शेयर के खरीदार होंगे. अगर आप इस शेयर का बोनस अलॉटमेंट अपने खाते में चाहते हैं तो आज ये शेयर खरीदने का आखिरी दिन है.
एक शेयर है एवरेडी इंडस्ट्रीज. इंटर डिपॉजिट की अधूरी जानकारी के चलते पीडब्ल्यूसी यानी कंपनी के ऑडिटर्स ने इस्तीफा दिया है. एवरेडी इंडस्ट्रीज फोकस में रहने वाला है. इसके अलावा डीएचएफएल पर फोकस होगा. कंपनी की लेनदारों के साथ आज अहम बैठक है. कर्ज की रिस्ट्रक्चरिंग को लेकर कुछ चर्चा होगी और कुछ बड़ा फैसला हो सकता है. इसलिए निवेशकों को इस पर नजर रखने की सलाह है. इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस आज 2285 करोड़ के एनसीडी का बायबैक करेगी कंपनी. इसलिए यह शेयर आज फोकस में रहेगा.
मेक्लॉयड रसेल ने काफी टालने के बाद मार्च तिमाही के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. कंपनी का घाटा 142 करोड़ से बढ़कर 318 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है. इस शेयर पर भी आज फोकस होगा. जो स्टॉक्स खबरों में हैं उसमें कल्पतरु पावर है. इसे 975 करोड़ रुपये के ईपीसी ऑर्डर मिले हैं. बालकृष्ण इंडस्ट्रीज को देखें तो इसने भुज प्लांट में कार्बन ब्लैक ट्रायल उत्पादन शुरू कर दिया है. 60 हजार मीट्रिक टन इसकी क्षमता बताई जा रही है. इसी तरह एक शेयर है अनंत राज. इन्होंने रेजिडेंशयल प्रोजेक्ट के लिए बिड़ला एस्टेट के साथ 50 प्रतिशत जेवी के लिए करार कर लिया है.
#NewsImpact | जानिए खबरों के दम पर आज कौन से शेयरों में दिखेगा दमखम..
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 1, 2019
@AnilSinghviZEE @poojat_0211 pic.twitter.com/1BgafWqzmQ
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
निवेशक आज पावर कंपनियों पर भी नजर रख सकते हैं. पावर जेनरेशन कंपनियों के लिए राहत की खबर आई है. पेमेंट सिक्योरिटी मैकेनिज्म को सरकार से मंजूरी मिल गई है. इसके जरिये एनटीपीसी, टाटा पावर और अदानी पावर जैसी कंपनियां समय से रिपेमेंट कर सकेंगी और रिकवरी कर पाएगी. इसमें डिस्काउंट के लिए लेटर ऑफ क्रेडिट खोलना अनिवार्य होगा. नए नियम 1 अगस्त 2019 से लागू होंगे. निवेशकों को एनटीपीसी, टाटा पावर और अदानी पावर जैसी कंपनियों पर नजर रखने की सलाह है. इसके अलावा बजाज ऑटो पर भी फोकस रहेगा. कंपनी ने यूके की मोटरसाइकिल ब्रांड ट्रायंफ मोटरसाइकिल से करार किया है. बातचीत अंतिम चरण में है. ये मोटरसाइकिल भारत में बनाई जाएगी.
11:22 AM IST