उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का क्या है अगला प्लान? कंपनी के MD & CEO से जानिए
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (ujjivan small finance bank) ने आज शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग की है. बाजार में लिस्टिंग के बाद जी बिजनेस ने कंपनी के MD & CEO नितिन चुघ (Nitin Chugh) से खास बातचीत की.
जीबिजनेस ने की नितिन चुघ से खास बातचीत. (Source: Zee business)
जीबिजनेस ने की नितिन चुघ से खास बातचीत. (Source: Zee business)
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (ujjivan small finance bank) ने आज शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग की है. बाजार में लिस्टिंग के बाद जी बिजनेस ने कंपनी के MD & CEO नितिन चुघ (Nitin Chugh) से खास बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने कंपनी के आगे के प्लान के बारे में बताया. इसके साथ ही रिवर्स मर्जर (Reverse Merger) के बारे में भी चर्चा की.
कंपनी की इस समय 552 ब्रांच हैं
नितिन चुघ (MD & CEO Niting Chugh) ने बताया कि इस समय हमारा ज्यादा फोकस तमिलनाडु, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल पर है. इसके साथ ही 24 राज्य में इस समय हमारी 552 ब्रांच हैं. इन सभी ब्रांचों पर हम अच्छी सेवाएं दे रही हैं. साथ ही हम कई अलग सेक्टर में भी आगे बढ़ रहे हैं.
उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज प्रमोटर कंपनी है
उन्होंने कहा कि हमारी ऑपरेटिंग कंपनी उज्जीवन बैंक (Ujjivan Bank) है और प्रमोटर कंपनी उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज (Ujjivan financial services) है.
TRENDING NOW
कंपनी का एनपीए स्थिर रहने की उम्मीद
बैंक की एसेट क्वॉलिटी के बारे में बातचीत करते हुए नितिन चुघ ने कहा कि इस समय एसेट क्वॉलिटी एस्टेबल है. इसका कंपनी को फायदा मिल रहा है. इसके साथ ही कंपनी का एनपीए (NPA) अभी भी स्थिर है और आगे भी स्थिर रहने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि बाजार में हमेशा से कॉम्पटीशन रहा है. जब हम माइक्रो फाइनेंस कंपनी थे तब भी काफी चुनौतियां थी और अब स्मॉल फाइनेंस कंपनी के लिए भी काफी चुनौतियां हैं.
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक की हुई दमदार लिस्टिंग ! होल्डिंग कंपनी के साथ रिवर्स मर्जर को लेकर क्या योजना है? जानिए कंपनी के MD & CEO नितिन चुघ से#ZBizExclusive @AnilSinghvi_ @UjjivanBank #Ujjivan pic.twitter.com/zlFNRMFEFF
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 12, 2019
रिवर्स मर्जर का फिलहाल कोई विचार नहीं
बैंकिंग और फाइनेंशियल सेगमेंट में कॉम्पटीशन काफी ज्यादा है, लेकिन हमारा इस समय ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने पर फोकस है. हम अपने ग्राहकों अच्छी सेवाएं दे रहे हैं और आगे भी देते रहेंगे. उन्होंने कहा कि रिवर्स मर्जर का फिलहाल कोई विचार नहीं है. समय आने पर हम इस बारें में विचार करेंगे और जानकारी देंगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
बाजार में हुई दमदार लिस्टिंग
आज उज्जीवन स्मॉल बैंक (Ujjivan small finance bank) IPO बाजार में लिस्ट हुआ है. एक शेयर का इश्यू प्राइस 37 रुपए था, जिसके बाद आज बाजार में इसकी लिस्टिंग NSE पर 58.75 रुपए प्रति शेयर पर हुई है. वहीं, BSE पर शेयर 58 रुपए पर लिस्ट हुआ.
12:24 PM IST