ये हॉट स्टॉक्स सर्दी में कराएंगे शानदार कमाई, विंटर सीजन में बरसेगा मुनाफा ही मुनाफा
Stock Market: ऐसे स्टॉक खरीदने की जरूरत है जो सर्दियों में काम आते हैं. जैसे ऊनी कपड़े और दूसरे कपड़े, चाय-कॉफी, लिकर जैसे प्रॉडक्ट बनाने वाली कंपनियों के शेयर खरीदे जा सकते हैं.
माना जा रहा है कि अगले साल तक प्यूरीफायर का मार्केट लगभग दोगुना हो सकता है. (जी बिजनेस)
माना जा रहा है कि अगले साल तक प्यूरीफायर का मार्केट लगभग दोगुना हो सकता है. (जी बिजनेस)
सर्दियों के सीजन की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में आप इस सर्दी में कौन से शेयर खरीदें, इसको लेकर हम यहां खास चर्चा करते हैं. ऐसे स्टॉक खरीदने की जरूरत है जो सर्दियों में काम आते हैं. जैसे ऊनी कपड़े और दूसरे कपड़े, चाय-कॉफी, प्यरीफायर आदि. इन्हीं से जुड़े कुछ स्टॉक्स की यहां बात करते हैं. एक शेयर है एबी फैशन (ABFRL). इसके एलिन सोली समेत जितने भी ब्रांड हैं, वह गर्म कपड़े बनाते हैं. तीसरी तिमाही में इनकी बिक्री ज्यादा आती दिखती है. कंपनी का इनरवियर सेगमेंट काफी बढ़ता दिख रहा है.
इस शेयर को लेकर मार्केट एक्सपर्ट की सलाह है कि जिन लोगों ने एबी फैशन के शेयर ले रखे हैं, वह बिल्कुल होल्ड करके रखें. आप 235 तक के टारगेट के लिए इसे होल्ड पर रखें. इसके अलावा चाय-कॉफी कंपनी के शेयर पर भी फोकस करें. सर्दियों में इनकी डिमांड भी अधिक होती है. इन्हीं सेक्टर की एक मजबूत कंपनी है टाटा ग्लोबल बेवरेजेज (Tata Global Beverages). यह काफी मजबूत ब्रांड है. कंपनी की आय में भी बढ़िया ग्रोथ देखने को मिली है. एक्सपर्ट का कहना है कि इस सेगमेंट के शेयर वैसे पिछले कुछ महीनों में बहुत नहीं चले हैं लेकिन टाटा ग्लोबल एक ऐसा शेयर है जिसके पास एक बड़ा पोर्टफोलियो है. स्टारबक्स के साथ इनका टाइ अप भी है. ऐसा लगता है यह शेयर 360 तक अभी भी जा सकता है. होल्ड करने की सलाह है.
शेयर जो सर्दी में कराएंगे शानदार कमाई... 'विंटर सीजन, हॉट स्टॉक्स' https://t.co/OPtkPxZnpp
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 5, 2019
स्किन प्रॉडक्ट कंपनियों की भी डिमांड अधिक रहती है. इससे जुड़ी कंपनी है हिन्दुस्तान यूनीलिवर (HUL). पॉन्ड्स, लैक्मे जैसे बड़े ब्रांड हैं. कंपनी के पास एक कम्पलीट विंटर पोर्टफोलियो है. तीसरी तिमाही में कंपनी के कारोबार में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. दूसरी तिमाही में बाकी एफएमसीजी कंपनी के मुकाबले रिजल्ट्स भी अच्छे आए हैं. तीसरी तिमाही में भी नतीजे अच्छे आने की उम्मीद है. इसलिए इस शेयर पर भी सर्दियों में फोकस करें.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गीजर की डिमांड सर्दियों में रहती है. इस प्रॉडक्ट को बनाने वाली एक कंपनी है Polycab. फिलहाल इस कंपनी की 8 प्रतिशत आय कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स से आती है. मैनेजमेंट का लगातार फोकस है कि इस सेगमेंट को और बढ़ाया जाए. इस पर फोकस कर सकते हैं. अगर यह शेयर 820-770 का रेंज आता है तो इसमें खरीदारी कर सकते हैं. एक और स्टॉक है प्यूरीफायर बनाने वाली कंपनी हनीवेल ऑटोमेशन.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
माना जा रहा है कि अगले साल तक प्यूरीफायर का मार्केट लगभग दोगुना हो सकता है. इसका फायदा हनीवेल को मिलने वाला है. कंपनी के मुनाफे का ट्रेंड बढ़ता दिख रहा है. एक और शेयर है यूनाइटेड स्प्रिट्स. इसका मार्केट शेयर करीब 30 प्रतिशत है. न्यू ईयर में कंपनी की बिक्री जबरदस्त होती है. एक्सपर्ट के मुताबिक इस शेयर को 730 के टारगेट और 530 के सीएमपी के लिए खरीद सकते हैं.
12:31 PM IST