शेयर बाजार में पैसा लगाने से पहले जानें स्टॉक्स का हाल, आज किन शेयरों में हो सकती है अच्छी कमाई
ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने आपके लिए चुनकर 20 शेयर निकाले हैं. इसमें कुछ खरीदारी वाले शेयर हैं और कुछ बिकवाली वाले शेयर हैं. अगर आप कम समय में मोटा मुनाफा कमाने की सोच रहे हैं तो खरीदारी वाले शेयरों में पैसा लगा सकते हैं.
शेयर बाजार में पैसा लगाकर करें अच्छी कमाई. (Photo: Reuters)
शेयर बाजार में पैसा लगाकर करें अच्छी कमाई. (Photo: Reuters)
Latest stock market news: शेयर बाजार (Indian Share market) में पैसा लगाकर निवेशक अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने आपके लिए चुनकर 20 शेयर निकाले हैं. इसमें कुछ खरीदारी वाले शेयर हैं और कुछ बिकवाली वाले शेयर हैं. अगर आप कम समय में मोटा मुनाफा कमाने की सोच रहे हैं तो खरीदारी वाले शेयरों में पैसा लगा सकते हैं. वहीं, कुछ शेयर ऐसे भी जिसमें बिकवाली कर आप नुकसान से बच सकते हैं.
इंफोसिस में कर सकते हैं खरीदारी
आशीष के मुताबिक आज बजाज इलेक्ट्रिकल्स (Bajaj electricals), इंफोसिस (Infosys) और सिंफ्नी (Symphony) के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है. इसके अलावा टाटा स्टील (Tata steel), टाटा केमिकल (Tata chemical) और जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) के शेयरों में बिकवाली की सलाह दी है.
इन शेयरों में भी आ सकती है तेजी
कुशल के मुताबिक, आज मेटल शेयरों (Mete sector) में तेजी देखने को मिल सकती है. निवेशक सेल (SAIL) और एनएमडीसी (NMDC) में पैसा लगाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. वहीं, एसबीआई, आऱबीएल और यस बैंक में बिकवाली की सलाह दी है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आशीष के शेयर-
1. बजाज इलेक्ट्रिकल्स - खरीदें
टारगेट प्राइस- 333 रुपए
स्टॉप लॉस- 317 रुपए
2. Inox leisure - खरीदें
टारगेट प्राइस- 373 रुपए
स्टॉप लॉस- 361 रुपए
3. Infosys - खरीदें
टारगेट प्राइस- 725 रुपए
स्टॉपलॉस- 710 रुपए
4. Harrisons malayalam - खरीदें
टारगेट प्राइस- 58.50 रुपए
स्टॉपलॉस- 55.50 रुपए
5. Symphony - खरीदें
टारगेट प्राइस- 1120 रुपए
स्टॉपलॉस- 1070 रुपए
6. Sun tv network - बेचे
टारगेट प्राइस- 450 रुपए
स्टॉपलॉस- 467 रुपए
7. Balkrishna industries - बेचे
टारगेट प्राइस- 900 रुपए
स्टॉपलॉस- 918 रुपए
8. JSW Steel - बेचे
टारगेट प्राइस- 244 रुपए
स्टॉपलॉस- 255 रुपए
9. Tata chemicals - बेचे
टारगेट प्राइस- 640 रुपए
स्टॉप लॉस- 655 रुपए
10. Tata Steel - बेचे
टारगेट प्राइस- 393 रुपए
स्टॉपलॉस- 405 रुपए
#FastMoney | आज ये 20 शेयर दिला सकते हैं आपको बड़ा मुनाफा@KushalGupta44 @AshishZBiz @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/t10UqfUlRE
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 11, 2019
कुशल के शेयर -
1. SAIL - खरीदें
टारगेट प्राइस- 39.50 रुपए
स्टॉप लॉस- 37.50 रुपए
2. NMDC - खरीदें
टारगेट प्राइस- 113 रुपए
स्टॉप लॉस- 108.50 रुपए
3. Yes Bank - बेचे
टारगेट प्राइस- 48.50 रुपए
स्टॉप लॉस- 51.50 रुपए
4. RBL Bank - बेचे
टारगेट प्राइस- 310 रुपए
स्टॉप लॉस- 316 रुपए
5. SBI - बेचे
टारगेट प्राइस- 303 रुपए
स्टॉप लॉस- 316 रुपए
6. LIC housing finance - खरीदें
टारगेट प्राइस- 436 रुपए
स्टॉप लॉस- 421 रुपए
7. M&M financial services - खरीदें
टारगेट प्राइस- 342 रुपए
स्टॉप लॉस- 329 रुपए
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
8. UPL - बेचे
टारगेट प्राइस- 540 रुपए
स्टॉप लॉस- 561 रुपए
9. Ujjivan financial - बेचें
टारगेट प्राइस- 334 रुपए
स्टॉप लॉस- 349 रुपए
10. Godrej CP - खरीदें
टारगेट प्राइस- 662 रुपए
स्टॉप लॉस- 640 रुपए
10:15 AM IST