Stock to Buy: तेजी के बीच ये शेयर दिला सकता है 11% का रिटर्न, इतने टारगेट के लिए करें खरीदारी
Stock to Buy: बाजार में तेजी को देखते हुए शेयर बाजार में खरीदारी के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने निवेशकों को एक दमदार शेयर खरीदारी के लिए दिया है. यहां टेक करें टारगेट प्राइस.
Stock to Buy: हफ्ते के पहले कारोबारी सेशन यानी सोमवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स में करीब 400 अंकों की तेजी है तो निफ्टी 50 इंडेक्स 17000 के लेवल के पार ट्रेड कर रहा है. बाजार में तेजी को देखते हुए निवेशकों को किस शेयर में पैसा लगाने चाहिए और कहां दांव लगाना चाहिए, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट की राय पर खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain ) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और यहां पैसा लगाने की सलाह दी है. अगर आप भी शेयर बाजार (Share Market) में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय पर खरीदारी कर सकते हैं.
संदीप जैन को पसंद है ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Vimta Labs को चुना है और यहां पैसा लगाने की सलाह दी है. मार्केट एक्सपर्ट ने इस शेयर में निवेशकों को पैसा लगाने की सलाह दी है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन के मुताबिक, ये काफी जबरदस्त कंपनी है और वो पहले भी इस शेयर में पैसा लगाने की सलाह दी है.
🔸💎जैन सा'ब के GEMS ...
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 1, 2022
आज Vimta Labs को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket pic.twitter.com/0hfsPpDiqU
Vimta Labs में क्यों लगाएं पैसा?
मार्केट एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी 1978 से काम कर रही है. ये पहली कंपनी जिसे NABL से सर्टिफिकेट मिला है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी फूड और ड्रग्स के अलावा और भी क्लिनिकल सर्विसेज देती है.
Vimta Labs - Buy
- CMP - 405
- Target - 450
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
TRENDING NOW
शेयर के फंडामेंटल्स की बात करें तो ये सॉलिड है और ये कंपनी का शेयर 18 के PE मल्टीपल पर ट्रेड कर रहा है. शेयर का रिटर्न ऑन इक्विटी 19 फीसदी है और कंपनी पर कर्ज ना के बराबर है. पिछले 5 साल की प्रॉफिटी की CAGR 18 फीसदी है. पिछले साल जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 8 करोड़ रुपए था, जबकि इस साल जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 12 करोड़ रुपए था.
12:03 PM IST